ETV Bharat / state

सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने से नाराज जैन समाज उतरा सड़कों पर, निकाला मौन जुलूस

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 7:46 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 11:33 PM IST

झारखंड में जैन समाज के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को बचाने का अभियान समाज की ओर से चलाया जा रहा है. इसके तहत राजस्थान के कई स्थानों पर मौन जुलूस निकाल विरोध जताया (Protest on Sammed Shikhar declared tourist spot) गया. इसी क्रम में अजमेर और भीलवाड़ा में सकल जैन समाज ने शुक्रवार को रैली निकालकर अपना आक्रोश जाहिर किया और सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के आदेश को रद्द करने की मांग की.

Protest on Sammed Shikhar declared tourist spot, silent procession in Rajasthan
सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने से नाराज जैन समाज उतरा सड़कों पर, निकाला मौन जुलूस

जैन समाज क्यों उतरा सड़कों पर? यहां देखें

भीलवाड़ा/अजमेर. झारखंड सरकार की ओर से जैन समाज के प्रमुख तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा (Protest on Sammed Shikhar declared tourist spot) है. प्रदेश के कई स्थानों सहित अजमेर और भीलवाड़ा में जैन समाज के लोगों ने इसके विरोध में मौन जुलूस निकाला और अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.

भीलवाड़ा में सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में जैन समुदाय ने आधे दिन व्यापार और प्रतिष्ठान बंद रखें और विरोध में मौन जुलूस निकाला. सकल जैन समाज के महिला पुरुष शहर के राजेंद्र मार्ग स्कूल मैदान में एकत्रित हुए. यहां से हाथों में तख्तियां लेकर मौन जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां जिला कलेक्टर आशीष मोदी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के साथ ही झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें: पुलिस की नींद में पड़ा खलल! जैन समाज के रथ को थाने के बाहर रुकवाया, विरोध में उतरे लोग

आंदोलन के संयोजक प्रवीण चौधरी का कहना है कि जैन समाज के तीर्थंकरों की तपोस्थली सम्मेद शिखर को झारखण्ड सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित किया है. सरकार के इस निर्णय का सकल जैन समाज विरोध करता है. पर्यटन स्थल घोषित करने के बाद वहां पर पवित्रता को लेकर जैन समाज ने आशंका व्यक्त की है. सभी निषेध क्रियाकलाप होने की आशंका के चलते ही जैन समाज में रोष व्याप्त है. साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर समय रहते सरकार इस पर कदम नहीं उठाएगी, तो सकल जैन समाज पूरे भारत को बंद करने के लिए मजबूर होगा.

आदेश वापस नहीं लेने तक चलेगा आंदोलन: अजमेर शहर में सकल जैन समाज की ओर से तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन केंद्र नहीं बनाने की मांग को लेकर रैली निकाली गई. इसके बाद समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट चौराहे से लेकर बस स्टैंड तक मानव श्रृंखला बनाकर जाम लगा दिया. सकल जैन समाज की ओर से पीएम, केंद्रीय पर्यटन मंत्री, झारखंड सीएम के नाम जैन समाज के पदाधिकारियों ने अजमेर कलेक्टर अंशदीप को ज्ञापन सौंपा. समाज के लोगों ने आंदोलन के दौरान अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे.

पढ़ें: बूंदी: भूमि विवाद को लेकर जैन समाज और ग्रामीण आमने-सामने....जोरदार प्रदर्शन

शुक्रवार को सकल जैन समाज की ओर से महारैली छोटे बड़े की नसिया से निकाली गई. उन्होंने कहा कि सम्मेद शिखर को बचाने की मुहिम तब तक जारी रहेगी, जब तक की केंद्र और झारखंड सरकार आदेश वापस नहीं ले लेती है. सकल जैन समाज के पदाधिकारी प्रकाश चंद जैन ने बताया कि झारखंड में सम्मेद शिखर के तीर्थ स्थल को केंद्र और झारखंड सरकार पर्यटन स्थल के रूप में घोषित करने के लिए अधिसूचना जारी की है. इससे देशभर में जैन समाज में आक्रोश है.

पढ़ें: सम्मेद शिखर यात्रा: पाली से 1 हजार से अधिक यात्रियों का दल रवाना, सारी सुविधाएं ट्रेन में उपलब्ध

अजमेर में मौन जुलूस निकाल जताया विरोध: अजमेर के बिजयनगर सकल जैन समाज ने मौन जुलूस निकाल कर रोष व्यक्त किया. उन्होंने बिजयनगर तहसीलदार सत्यवीर सिंह यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन सौंपा. मौन जुलूस रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर बापू बाजार सब्जी मंडी महावीर बाजार से होकर ब्यावर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा. ज्ञापन देने वालों में सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष प्रभाचन्द बड़जात्या, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष भंवर लाल कोठारी, ज्ञानचन्द सांखला, हेमन्त नोलखा, मनोज सांखला, श्री मूर्ति पूजक जैन संघ के पदाधिकारी टीकमचन्द गोखरू, विमल कोठारी जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारी सहित हजारों जैन धर्मावलंबी मौजूद थे.

Last Updated : Dec 16, 2022, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.