ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दलों की हुई रवानगी, 50% केंद्रों पर होगी वेब कैमरों की नजर

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2023, 2:12 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार को होने हैं. इसके तहत शुक्रवार को भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों की रवानगी हुई. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान आयोजन करवाने का आह्वान किया.

olling parties DPolling parties Departed for Rajasthan Electioneparted for Rajasthan Election
Polling parties Departed for Rajasthan Election

विधानसभा चुनाव की तैयारी

भीलवाड़ा. प्रदेश में शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर शुक्रवार को भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों की रवानगी हुई. इस दौरान इनको जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी की मौजूदगी में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने तमाम मतदान कर्मियों से आह्वान किया कि अपने आप को सशक्त और लोकतंत्र का प्रहरी समझते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान का आयोजन करवाएं, जिससे भीलवाड़ा की छाप पूरे देश में पड़ सके.

जिले में 18.5 लाख रजिस्टर्ड मतदाता : जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा जिसमें भीलवाड़ा, मांडलगढ़, जहाजपुर, शाहपुरा, आसींद, माण्डल और सहाड़ा विधानसभा की 1899 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है. यह दो सत्रों में आयोजन हो रहा है. पहले सत्र में चार विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को भेजा जा चुका है और दोपहर के सत्र में 3 विधानसभा क्षेत्रों में रवानगी की जाएगी. यह पोलिंग पार्टी शनिवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान करवाएगी. जिले में 18.5 लाख रजिस्टर्ड मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

पढ़ें. जरूरी खबर: आपके पास भी नहीं है वोटर ID कार्ड? इन दस्तावेजों के साथ डाल सकते हैं वोट

948 मतदान केंद्रों पर वेब कैमरे : उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर कानून व्यवस्था के लिए स्पेशल तैयारी की गई है. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित कर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. भीलवाड़ा जिले में 948 मतदान केंद्रों पर इस बार वेब कैमरे भी लगाए गए हैं. साथ ही माइक्रो आब्जर्वर वीडियो ग्राफर भी नियुक्त किए गए हैं. मतदान केंद्रों के बाहर 191 मोबाइल पार्टी, 50 से ज्यादा क्विक रिस्पांस टीम भी मौजूद रहेगी. मतदान के लिए पूरी व्यवस्था चांक चौबद है.

'मैं भीलवाड़ा जिले के सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि विधानसभा आम चुनाव 5 वर्ष में आने वाला एक ऐसा लोकतंत्र का पर्व है जो डेमोक्रेसी को स्टैंडर्ड करता है. भारत में प्रत्येक व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर है , वो इस मताधिकार का प्रयोग करें और डेमोक्रेसी को सशक्त बनाएं.' आशीष मोदी, जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, भीलवाड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.