Devnarayan circuit: पीएम मोदी कर सकते हैं देवनारायण सर्किट की घोषणा, पीएमओ ने मांगी जानकारी: मेघवाल
Updated on: Jan 19, 2023, 7:01 PM IST

Devnarayan circuit: पीएम मोदी कर सकते हैं देवनारायण सर्किट की घोषणा, पीएमओ ने मांगी जानकारी: मेघवाल
Updated on: Jan 19, 2023, 7:01 PM IST
पीएम मोदी 28 जनवरी को भगवान देवनारायण की जयंती पर भीलवाड़ा आएंगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना है कि इस दौरान मोदी देवनारायण सर्किट की घोषणा कर सकते हैं.
भीलवाड़ा. भगवान देवनारायण की जन्म स्थली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 जनवरी को प्रस्तावित दौरा है. जिसे लेकर गुरूवार को भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री भगवान देवनारायण की जन्म स्थली पर देवनारायण सर्किट की घोषणा कर सकते हैं. जिसे लेकर केंद्र ने केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय से पीएमओ ने रिपोर्ट मांगी है. वहीं अन्य मंत्रालयों के साथ भी प्रधानमंत्री की चर्चा हुई है.
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 28 जनवरी को प्रधानमंत्री भीलवाड़ा आ रहे हैं. भगवान देवनारायण का जो प्राकट्य स्थल है, उस मालासेरी डूंगरी स्थल पर भगवान देवनारायण के दर्शन कर धर्मसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कोरिडोर की घोषणा को लेकर मेघवाल ने कहा कि देवनारायण सर्किट की डिमांड लंबे समय से है. भगवान देवनारायण से संबंधित सभी स्थानों के लिए पूरा सर्किट बनेगा. जिस प्रकार मथुरा के आसपास कृष्ण सर्किट बना, उसी प्रकार यहां भी भगवान देवनारायण के नाम सर्किट हो सकता है. जिससे पर्यटन की दृष्टि से यह क्षेत्र प्रसिद्ध होगा.
पढ़ें: PM Modi Bhilwara Tour: भीलवाड़ा दौरे पर भगवान देवनारायण के दर्शन करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है खास
वहीं पेपर लीक के मामले में अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हम सभी कह रहे हैं कि पेपर लीक मामले में सरकार के कुछ लोग शामिल हैं. इसलिए अपराधी पकड़े नहीं जा रहे हैं. प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे. इससे पहले केंद्रीय संस्कृति व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
