ETV Bharat / state

भीलवाड़ा रोडवेज स्टैंड से 37 बसों का संचालन शुरू, लंबे समय से बंद पड़ी बसों को धक्का देकर चलाना पड़ा

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 8:00 PM IST

भीलवाड़ा में गुरुवार को बसों का संचालन हुआ. इस दौरान मास्क और हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही बस में प्रवेश दिया जा रहा है. कोरोना को देखते हुए बस में 50 प्रतिशत ही यात्रियों को बिठाया जाएगा.

Rajasthan news, Bhilwara news
भीलवाड़ा में रोडवेज बस का संचालन

भीलवाड़ा. जिले में लंबे समय से बंद पड़े पब्लिक ट्रांसपोर्ट गुरुवार से रोडवेज बस स्‍टैंड से 30 दिनों बाद बसों का संचालन हुआ. इस दौरान कई बसों को बैट्री डिस्‍चार्ज होने के कारण धक्‍का देकर स्‍टार्ट करना पड़ा. बस में सफर के दौरान यात्रियों से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील की जा रही है.

रोडवेज परिसर में यात्रियों को सोशल डिस्‍टेसिंग, मास्‍क के साथ ही थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइज करके ही प्रवेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही यहां से बस के आने और जाते समय सैनिटाइज करके ही रवाना किया जा रहा है. वहीं शुक्रवार को विभिन्न रूट के लिए 37 बसों का संचालन शुरू किया है. केंद्रीय बस स्‍टेशन के मुख्‍य प्रबन्‍धक अनिल पारीक ने कहा कि अनलॉक 2 में 30 दिनों से बंद पड़ी बसों का ' नो मास्क नो मोमेंट-नो मास्क नो एंट्री' का नारा दे कर संचालन शुरू किया है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान: भाजपा विधायक ने Tweet कर रेल मंत्री से की स्टेशन का नाम बदलने की मांग

संचालन में बस की कैपेसिटी के 50% यात्रियों को ही बिठाया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रत्येक यात्री का थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. बस के स्टैंड के पहुंचने के बाद पूरी बस को सैनिटाइज करवाया जाएगा. टिकट वितरण के समय भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है. आज से ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए 37 गाड़ियों का संचालन शुरू हुआ है. उदयपुर-जयपुर-चित्तौड़गढ़ सहित विभिन्न रूट की गाड़ियां रवाना की है.

Rajasthan news, Bhilwara news
ग्रेटर मेयर के निलंबन का विरोध

ग्रेटर मेयर के निलंबन का विरोध

राजस्थान सरकार पर अलोकतांत्रिक तरीके से ग्रेटर नगर निगम जयपुर की महापौर सौम्या गुर्जर और तीन अन्य पार्षदों को निलंबित करने के विरोध में गुरुवार को नगर परिषद के सभापति और पार्षदों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर नगर परिषद परिसर में बैठकर धरना प्रदर्शन दिया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निलंबन को वापस लेने के नारे भी लगाए. धरने के दौरान उपसभापति रामनाथ योगी और पूर्व उपसभापति मुकेश शर्मा सहित भाजपा पार्षद मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.