ETV Bharat / state

MP Subhash Baheria Counterattack : सीएम गहलोत अपनी खामियों को ढकने के लिए दूसरों पर लगाते हैं आरोप...

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 6:17 PM IST

करौली हिंसा और राजस्थान के कई जिलों में धारा 144 लगाने के मामले में भीलवाड़ा से सांसद सुभाष बहेड़िया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोल. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार (MP Subhash Baheria Counterattack) अपनी खामियों को ढकने के लिए दूसरों पर आरोप लगाती है. कांग्रेस की शुरू से ही भाजपा पर आरोप लगाने की रणनीति रही है. सुनिए और क्या कहा भाजपा सांसद ने...

MP Subhash Baheria Counterattack
भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया

भीलवाड़ा. भाजपा सांसद बहेड़िया ने गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है. बुधवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में बहेड़िया ने कहा कि सीएम गहलोत अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते हैं और झूठे आरोप लगाते हैं. ये शुरू से कांग्रेस की फितरत रही है. वहीं, भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क (Subhash Baheria on Textile Park in Bhilwara) लगाने को लेकर बहेड़िया ने कहा कि जहां राज्य सरकार प्रस्ताव भेजती है, उस जगह ही टेक्सटाइल पार्क के लिए केंद्र सरकार अनुमोदन करती है. हमने भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क के लिए प्रस्ताव भिजवाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

करौली में नव वर्ष पर हुए दंगे के साथ ही राजस्थान के कई जिलों में धारा 144 लगने पर राजनीतिक पार्टियों में बयानबाजी का दौर (Politics on Karauli Violence) शुरू हो गया है. भीलवाड़ा से भाजपा के सांसद सुभाष बहेड़िया ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है. वहीं, भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क लगाने के सवाल पर बहेड़िया ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात टेक्सटाइल पार्क लगाने की घोषणा की है. यह टेक्सटाइल पार्क कहां लगाने हैं, उसका प्रस्ताव राज्य सरकार केंद्र सरकार को भेजेगी. क्योंकि टेक्सटाइल पार्क में 51 प्रतिशत शेयर होल्डिंग राज्य सरकार की व 49 प्रतिशत शेयर होल्डिंग केंद्र सरकार की है.

भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया Exclusive Interview

उन्होंने कहा कि जहां टेक्सटाइल पार्क लगाना है, उसका प्रपोजल राज्य सरकार केंद्र सरकार को भेजेगी. इस पार्क के लिए राज्य सरकार एक हजार एकड़ जमीन फ्री में उपलब्ध करवाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क लगाने का प्रपोजल न भेजकर जोधपुर में टेक्सटाइल पार्क लगाने का प्रपोजल केंद्र सरकार को भेज दिया है. केंद्र में स्थिति यह है कि पूरे देश में सात टेक्सटाइल पार्क लगाने हैं. इन सात टेक्सटाइल पार्क लगाने के लिए 13 राज्यों के 17 प्रस्ताव आ चुके हैं. मैंने भी भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क का प्रस्ताव भेजने को लेकर विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और वस्त्र उद्यमी के साथ मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजने को लेकर पत्र लिखा है.

पढ़ें : केंद्रीय बजट में भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने रखी मांग...भीलवाड़ा में स्थापित हो टेक्सटाइल पार्क, कपड़े पर भी जीएसटी में मिले राहत

करौली हिंसा पर ये बोले भाजपा सांसद : प्रदेश में रामनवमी मनाई जा चुकी है, लेकिन कई जिलों में अब हनुमान जयंती के जुलूस निकलने वाले हैं और कई जगह धारा 144 लग चुकी है. इस सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा कि कई जिलों में धारा 144 लगा दी है, लेकिन सभी धर्म के लोगों को अपने-अपने पर्व-त्योहार मनाने की स्वतंत्रता है. प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा धारा 144 लगाना ठीक नहीं है. यह हिंदुओं के साथ ज्यादती की बात है.

सीएम गहलोत पर पलटवार : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर सीएम गहलोत के दिए बयान पर पलटवार करते हुए सुभाष बहेड़िया ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार तो अपनी खामियों को ढकने के लिए दूसरे पर आरोप लगाती आई है. कांग्रेस सरकार यह आरोप आज से नहीं लगा रही है, बल्कि यह शुरू से ही लगाती आ रही है. राजस्थान की सरकार हर दृष्टि से फेल है. कांग्रेश की शुरू से ही रणनीति रही है कि विरोधियों पर आरोप लगाते रहो, ताकि अपनी कमियां बाहर नहीं आएं, उसी पर यह काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा जनता की सेवा की. मैंने पूर्व में जनता की सेवा की, उसी की बदौलत वापिस जीता. उसी प्रकार देश के प्रधानमंत्री ने भी जनता की सेवा की, जिससे जनता ने खुश होकर उनको दोबारा प्रधानमंत्री बनाया.

पढ़ें : नड्डा के दौरे पर बोले सीएम गहलोत, कहा- ये आग लगाने आते हैं...आए और आग लग गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.