ETV Bharat / state

Mahesh Joshi Big Statement : अडानी मामले को रफा-दफा करना चाहती है भाजपा

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 6:41 PM IST

Mahesh Joshi Bhilwara Tour
भीलवाड़ में महेश जोशी

अडानी विवाद को लेकर मंत्री महेश जोशी ने बड़ा बयान दिया है. बुधवार को भीलवाड़ा में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले को रफा-दफा करना चाहति है, जबकि कांग्रेस जेपीसी जांच की मांग कर रही है.

क्या कहा महेश जोशी ने...

भीलवाड़ा. प्रभारी मंत्री महेश जोशी बुधवार को भीलवाड़ा पहुंचे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा अडानी मामले की जांच नहीं करवा कर मामले को रफा-दफा करना चाहती है, जबकि कांग्रेस पार्टी जेपीसी जांच की मांग कर रही है. इस दौरान भीलवाड़ा जिले में भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री की मौजूदगी में ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने सवाल उठाए और कहा कि भीलवाड़ा प्रशासन व पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है. नगर विकास न्यास का एक मामला आपके सामने आया है. ऐसे कई और मामले हैं. उन्होंने कहा कि मार्च माह में पूरे राजस्थान में कांग्रेस का ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन होगा और मध्य मार्च में राजभवन का घेराव किया जाएगा.

महेश जोशी ने सर्किट हाउस में प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं अडानी मामले में कहना चाहता हूं कि अडानी ग्रुप के माध्यम से जितना निवेशकों का पैसा डूबा, उसकी जांच होनी चाहिए. इस मामले को लेकर देशभर में कांग्रेस पार्टी लगातार जांच की मांग कर रही है. केंद्र सरकार को जेपीसी का गठन करवाना चाहिए. संसद में पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी का बहुमत है. उसके बाद भी जेपीसी का गठन नहीं करना शक पैदा करता है कि भाजपा इस मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है.

पढ़ें : Gaurav Vallabh PC in Jaipur - अडानी व मोदी को लेकर कांग्रेस ने की जेपीसी की मांग

अडानी मामले को लेकर अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं बोला और केंद्रीय वित्त मंत्री कहती हैं कि कोई खास बात नहीं है. अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार दबाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस इस मामले को सहन नहीं करेगी, क्योंकि यह गरीब जनता का पैसा है. इस मामले को लेकर हम प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे. 7 मार्च को पूरे राजस्थान में ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन होगा. उस दौरान सारे राजनेता मौजूद रहेंगे और 13 मार्च को जयपुर में राज भवन का घेराव करेंगे. उसमें कांग्रेस पार्टी के मंत्री, विधायक, पदाधिकारी, कांग्रेस प्रत्याशी सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

वहीं, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफे के सवाल से महेश जोशी बचते रहे और कहा कि आज हम इस मुद्दे पर बात नहीं करेंगे. आज सिर्फ अडानी के मामले में बात करेंगे. यह सारे मुद्दे महत्वपूर्ण नहीं हैं. अडानी का मामला मत्वपूर्ण है. वहीं, संजीवनी मामले को लेकर जोशी ने कहा कि संजीवनी में जनता का पैसा लगा है. हमने आदर्श घोटाले के मामले में भी जांच करवाई और कई लोग जेल में हैं.

Last Updated :Feb 22, 2023, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.