ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किये गंगाबाई मंदिर के दर्शन...कहा-राजस्थान से पुराना रिश्ता

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 6:08 PM IST

सिंधिया ने गंगाबाई मंदिर में दर्शन कर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना की. उस दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं विकास और प्रकृति के पैगाम को लेकर क्षेत्र में आया हूं. उन्होंने राजस्थान में नए रिश्ते के सवाल को हंसकर टालते हुए कहा कि हमारा यहां पुराना रिश्ता है.

Jyotiraditya Scindia in Bhilwara
भीलवाड़ा में ज्योतिरादित्य सिंधिया

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ रतन लाल जाट के समर्थन में भाजपा के स्टार प्रचारक और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर गंगापुर कस्बे में पहुंचे.

भीलवाड़ा में ज्योतिरादित्य सिंधिया

जहां सिंधिया उनके पैतृक गंगाबाई मंदिर में दर्शन कर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना की. उस दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं विकास और प्रकृति के पैगाम को लेकर क्षेत्र में आया हूं. उन्होंने राजस्थान में नए रिश्ते के सवाल को हंसकर टालते हुए कहा कि हमारा यहां पुराना रिश्ता है.

मंदिर दर्शन के बाद सिंधिया ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि इस क्षेत्र के साथ सिंधिया परिवार का पारिवारिक लगा रहा है. यह लगाव आज ही नहीं सदियों पुराना है. जहां हम खड़े हैं वह उनका बहुत बड़ा प्रतीक है. आज गंगापुर का नाम जो जाना जाता है सिंधिया परिवार के साथ आत्मीयता का रिश्ता रहा है. उसके लिए जाना जाता है. आज मैं यहां विकास व प्रकृति के पथ पर काम को लेकर आया हूं. जिससे क्षेत्र के द्वारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकासशील सरकार स्थापित करने के लिए वोट मांगने आया हूं.

पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनावी सभा, राजस्थान के भीलवाड़ा से Live...

वहीं राजस्थान में आपका पुराना रिश्ता है और नया रिश्ता होने जा रहा है इस सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हंसते हुए कहा कि राजस्थान में मेरा बहुत पुराना रिश्ता है. सिंधिया ने मंदिर दर्शन के बाद गंगापुर कस्बे में भाजपा प्रत्याशी डॉ रतन लाल जाट के समर्थन में रोड शो निकाला. जिसमें काफी संख्या में लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखने को आतुर रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.