ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: कोरोना से संक्रमित शाहपुरा के पूर्व विधायक का निधन

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 8:57 AM IST

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भीलवाड़ा के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे महावीर जीनगर का उदयपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया है. जहां मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार शाहपुरा कस्बे के मोक्ष धाम में किया जाएगा.

bhilawara news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, भीलवाड़ा न्यूज
शाहपुरा के पूर्व विधायक का उपचार के दौरान निधन

भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक महावीर प्रसाद जीनगर का सोमवार देर रात उदयपुर में निधन हो गया है. जीनगर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका अनंता हॉस्पिटल उदयपुर में उपचार चल रहा था. बता दें कि सोमवार देर रात उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई. जिसमें उन्हें सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही थी.

वहीं, चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद भी उनको बचाया नहीं जा सका. महावीर जीनगर के आकस्मिक निधन से शाहपुरा क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है. पूर्व विधायक जीनगर की अंत्येष्टि मंगलवार सुबह ग्यारह बजे शाहपुरा कस्बे के कोटडी चौराहे पर स्थित मोक्ष धाम में होगा.

पूर्व विधायक के निधन की खबर सुनते ही भीलवाड़ा जिले के राजनेताओं में भी शोक का माहौल हो गया है. जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने शोक व्यक्त किया है, वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर व जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने भी संवेदना जताई है.

महावीर जीनगर वर्ष 2008 से 2013 तक भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे. जिले की शाहपुरा सीट आरक्षित सीट है, इसलिए वहां से विधायक थे. वहीं, वर्ष 2013 में कांग्रेस की ओर से महावीर जीनगर को प्रत्याशी नहीं बनाया गया था और उनकी जगह कांग्रस की ओर से राजकुमार बैरवा व भाजपा की ओर से कैलाश मेघवाल को प्रत्याशी बनाया गया था.

पढ़ें: राजस्थान में किसानों के भारत बंद आह्वान को कई राजनीतिक दलों का मिला समर्थन

उस समय भाजपा के कैलाश मेघवाल राजकुमार बैरवा को पराजित कर विजय हुए थे. इसके बाद वे राजस्थान विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष बने. वर्ष 2018 में भी कांग्रेस पार्टी की ओर से महावीर जीनगर को प्रत्याशी बनाया गया था. उस समय भाजपा की ओर से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान में शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल से पराजित हुए थे. राजस्थान में सबसे बड़ी जीत भी शाहपुरा से हुई थी. जहां विधायक कैलाश मेघवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी महावीर जीनगर को 74 हजार 200 मतों से पराजित किया था.

कोरोना से वर्तमान विधायक की पहले भी हो चुकी मौत..

देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में कोरोना से वर्तमान कांग्रेस विधायक की पहले भी मौत हो चुकी है. जहां जिले के सहाड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दिल्ली के वेदांता अस्पताल में उपचार हुआ, उस दौरान उनका निधन हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.