ETV Bharat / state

मेरा वोट मेरी ताकत: ईटीवी भारत राजस्थान ने भीलवाड़ा के युवाओं को दिलाई मतदान की शपथ

author img

By

Published : Apr 23, 2019, 5:52 PM IST

'मेरा वोट-मेरी ताकत' अभियान के तहत भीलवाड़ा जिले के जयहिंद एकेडमी की छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ ली. साथ ही उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में खुद के मतदान में हिस्सा लेने के साथ-साथ लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही.

मेरा वोट मेरी ताकत: ईटीवी भारत राजस्थान ने छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए दिलाई शपथ.

भीलवाड़ा: शहर की जयहिंद एकेडमी के युवा छात्र-छात्राओं ने लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर शपथ ली. छात्रों ने कहा कि हम अपने परिवार को भी मतदान के प्रति जागरूक करेंगे. शपथ के बाद इन छात्रों ने अपने मोबाइल में ईटीवी भारत ऐप को डाउनलोड किया जहां छात्रों ने ईटीवी भारत को बहुत अच्छा ऐप बताया. छात्रों ने कहा वर्तमान दौर समाचार देखने और अखवार पढ़ने के साथ ही डिजिटल युग का भी है ऐसे में ईटीवी भारत के जरिये पूरे भारत की खबरों से हम अपडेट रहते हैं.

मेरा वोट मेरी ताकत: ईटीवी भारत राजस्थान ने छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए दिलाई शपथ.

भीलवाड़ा शहर के जय हिंद एकैडमी के लगभग 100 छात्रों ने आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर शपथ ली. इन दौरान छात्रों ने कहा कि हम मतदान के प्रति हमारे परिवार व पड़ोसियों को भी जागरूक करेंगे कि इस लोकतंत्र के महान पर्व में मतदान अवश्य करें. ईटीवी भारत ने मेरा वोट मेरी ताकत के तहत सभी बालक बालिकाओं को मतदान की शपथ दिलाई.

मतदान की शपथ के बाद सभी बालक बालिकाओं ने अपने मोबाइल में ईटीवी भारत मोबाइल एप डाउनलोड करवाया. इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने अपने फोन में मोबाइल ऐप डाउनलोड किया और उन्होंने कहा कि आज भारत मे डिजिटल युग इस युग मे हर परिवार में एंड्रॉयड फोन
है हमने भी आज मतदान की शपथ ली व ईटीव भारत एप डाउनलोड किया जो बहुत अच्छा एप है. छात्रों ने कहा पूरे भारत की खबरों से अपडेट रहेंगे चाहे शिक्षा , राजनीतिक, व्यापार व खेल जगत की खबरे देख सकते है.

वहीं जय हिन्द एकेडमी के शिक्षक हर्षवर्धन सिह और ऐकेडमी के संचालक भूपेन्द्र सिंह ने कहा की हम यहां बच्चों को शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों की शिक्षा देते हैं और इन छात्रों को प्रतिदिन लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करते हैं.

Intro:मेरा वोट मेरी ताकत पर शपथ , भीलवाड़ा शहर की जयहिंद एकेडमी के छात्रों ने ली मतदान को लेकर ली शपथ

ईटीवी भारत ऐप को किया डाउनलोड ,ईटीवी भारत का सबसे अच्छा विश्वसनीय एफ

भीलवाड़ा - भीलवाड़ा शहर की जयहिंद एकेडमी के युवा बालक बालिकाओं ने लोकसभा चुनाव मे मतदान को लेकर शपथ ली है। छात्रों ने कहा कि हम हमारे परिवार को भी मतदान के प्रति जागृत करेंगे । शपथ के बाद इन छात्रों ने अपने मोबाइल में ईटीवी भारत ऐप को डाउनलोड किया जहा छात्रों ने ईटीवी भारत को बहुत अच्छा ऐप बताया। जहा वर्तमान दौर समाचार देखने व अखवार पढने के साथ ही डिजिटल युग मे हर युवा के पास मोबाईल है जहा ईटीवी भारत के जरिये पुरी भारत की खबरो से अपडेट रहते है।


Body:भीलवाड़ा शहर के जय हिंद एकैडमी के लगभग 100 छात्रों ने आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर शपथ ली । इन दौरान छात्रों ने कहा कि हम मतदान के प्रति हमारे परिवार व पड़ोसियों को भी जागृत करेंगे कि इस लोकतंत्र के महान पर्व में मतदान अवश्य करें । ईटीवी भारत ने मेरा वोट मेरी ताकत के तहत सभी बालक बालिकाओं को मतदान की शपथ दिलाई।

मतदान की शपथ के बाद सभी बालक बालिकाओं ने अपने मोबाइल में ईटीवी भारत मोबाइल एप डाउनलोड करवाया। जहां छात्र -छात्रा मीनाक्षी हो चाहे , चंदन, पूरणमल, कोमल यादव चाहे साक्षी सहित सैकड़ों छात्रों ने अपने फोन में मोबाइल ऐप डाउनलोड किया और उन्होंने कहा कि आज भारत मे डिजिटल युग इस युग मे हर परिवार मे ऐनरोयड फोन है हमने भी आज मतदान की शपथ ली व ईटीव भारत ऐफ डाऊन लोड किया जो बहुत अच्छा एफ है। इससे हम पुरे भारत की खबरो से अपडेट रहेगे चाहे शिक्षा , राजनीतिक , व्यापार व खेल जगत की खबरे देख सकते है। हमने भी यह ऐफ हाऊन लोड किया जो बहुत अच्छा लगा। हम इस ईटीवी भारत के ऐप को हमारे परिवार व दस्तो के फोन पर भी डाऊन लोड करवायेगे।

वही जय हिन्द एकेडमी के शिक्षक हर्षवर्धन सिह व ऐकेडमी के संचालक भुपेन्द्र सिह ने कहा की हम यहा बच्चो को शिक्षा के साथ मानवीय मुल्यो की शिक्षा देते है व इन छात्रो को प्रतिदिन लोकसभा चुनाव मे मतदान के लिए प्रेरित करते है। वही ईटीव भारत एफ डाऊन लोड किया जिसे खबरो की दृष्टि से अच्छा बताया।


Conclusion:अब देखना होगा की मतदान की शपथ के बाद इस लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढता है।

बाईट - मिनाक्षी, छात्रा
चन्दन
पुरणमल
कोमल यादव
साक्षी
हर्षवर्धन सिह , शिक्षक
भुपेन्द्र सिह चारण , ऐकेडमी संचालक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.