ETV Bharat / state

Cow Smuggling in Bhilwara : गो तस्करी के शक में ट्रक जलाने का मामला, SP ने दिया बड़ा बयान

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 4:38 PM IST

भीलवाड़ा में गोवंश को मुक्त करवाकर ट्रक में आग लगाने के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने (Truck set on Fire in Bhilwara) मंगलवार को मौका मुआयना किया. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Cow smuggling in Bhilwara
Cow smuggling in Bhilwara

भीलवाड़ा. जिले में गो तस्करी की सूचना पर गोवंश को मुक्त करवाकर ट्रक को आग के हवाले करने के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने मंगलवार को घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द की आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि शाहपुरा थाना क्षेत्र में 12 मार्च व 13:00 मार्च की रात गोवंश से भरा हुआ ट्रक सड़क के किनारे पाया गया. कुछ लोगों ने ट्रक से गोवंश को मुक्त करवाकर उसे आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही शाहपुरा पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मंगलवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही जल्द ही गिरफ्तारी होगी.

पढ़ें. Cow Smuggling : सवाई माधोपुर में पुलिस ने 40 गोवंश को कराया मुक्त, एक मेटाडोर जब्त

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह ट्रक मध्यप्रदेश से चला था और दिल्ली की ओर जा रहा था. फिलहाल, इस मामले को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच में लगी है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में 60 से अधिक गोवंश ठूस-ठूस कर भरे हुए थे. इसके कारण नाराज ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी.

ये था मामला : जिले के शाहपुरा-जहाजपुर नेशनल हाइवे पर कादीसहना टोल प्लाजा के पास जहाजपुर की तरफ जा रहे संदिग्ध गोवंश से भरे ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया. गो तस्करी की सूचना पर ग्रामीणों ने गोवंश को मुक्त करवाया और ट्रक को आग के हवाले कर दिया. इससे ट्रक के आगे का हिस्सा जल कर राख हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग बुझाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना 13 मार्च की बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.