ETV Bharat / state

देश में महंगाई-बेरोजगारी चरम पर, आमजन के हक की लड़ाई लड़ रहे राहुल गांधी : CM गहलोत

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 6:03 PM IST

Late MLA Kailash Trivedi Unveiled
स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण

सीएम गहलोत ने गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के रायपुर में पूर्व विधायक कैलाश त्रिवेदी की प्रतिमा का अनावरण और 220 केवी विद्युत ग्रिड का उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आम लोगों के लिए यात्रा कर रहे हैं और उनकी लड़ाई लड़ रहे हैं, ताकि कई विकट परिस्थितियों से राहत मिल सके.

भीलवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के रायपुर कस्बे में स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण (Statue of Late MLA Kailash Trivedi Unveiled) कर 220 केवी विद्युत ग्रिड का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आमजन को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्रवाद, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी यात्रा निकाल रहे हैं. वे इस यात्रा के दौरान एकता-भाइचारे का संदेश दे रहे हैं. वहीं, प्रदेश की जनकल्याणकारी योजना को भी भारत सरकार को अन्य राज्यों में लागू करनी चाहिए, जिससे वहां की जनता भी लाभान्वित हो सके.

दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सहित ऊर्जा मंत्री, राजस्व मंत्री व जलदाय मंत्री गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के रायपुर कस्बे में पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने अच्छे बजट दिए, जिसके कारण प्रदेश में कई तरह की लोक कल्याणकारी योजनाएं आईं, जिससे पूरे देश में विकास के नाम पर राजस्थान का मॉडल पसंद किया जा रहा है. मैं आपसे आग्रह करूंगा कि आने वाले समय में भी राजस्थान में पुन: कांग्रेस का परचम लहराएं, जिसके लिए आने वाले समय में कांग्रेस के प्रत्याशी को ही विजयी बनाएं. यहां स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी को सच्ची श्रद्धांजलि के लिए वापस सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक को जीताकर भेजें, ताकि 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन सके.

डोटासरा-गहलोत ने क्या कहा...

वहीं, सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी हमारे बीच नहीं रहे. जब वे जिंदा थे तब वह हमेशा सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता का दर्द समझते थे और हमारे संपर्क में थे. त्रिवेदी हमेशा किस तरह सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास हो, इसके लिए वे हमें काम बताते रहते थे. त्रिवेदी मजबूत जनप्रतिनिधि थे, आज स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण हुआ व विद्युत ग्रिड का शिलान्यास हुआ, जिसके कारण लोगों को बिजली आपूर्ति में दिक्कत नहीं होगी. हमने प्रदेश मे बिजली कनेक्शन देने में भी कोई कमी नहीं रखी. जितने भी कनेक्शन पेंडिंग हैं, उनको दो साल में कनेक्शन दे दिए जाएंगे. किसानों को बिजली पर अनुदान दिया जा रहा है.

पढ़ें : इन्वेस्ट समिट में नहीं, समेटने में लगी है ये सरकार, स्पीकर क्लियर करें विधायकों के इस्तीफे का स्टेटस- पूनिया

इस दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए गहलोत ने कहा कि देश के अंदर महंगाई भयंकर है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. हमारे नेता राहुल गांधी लगातार (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक निकाली जा रही है. उनका मुख्य मुद्दा राष्ट्रवादी समस्या के साथ ही बेरोजगारी व महंगाई भी है. राहुल गांधी यात्रा के दौरान प्यार व भाइचारे का संदेश दे रहे हैं. देश में हिंसा का कोई स्थान नहीं होता है, तभी तो देश व राज्य तरक्की करता है. हम देश में विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि महंगाई कम हो, पेट्रोल व डीजल के काम के दाम भी कम हों.

कांग्रेस पार्टी आमजन के लिए आगे भी संघर्ष जारी रखेगी. हमारी सरकार ने शहरों व नगर पालिका क्षेत्र में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना चालू की है. प्रदेश सरकार ने तमाम काम अच्छे किए हैं. भारत सरकार को भी (Gehlot Government Welfare Schemes) चाहिए कि आगे आकर सरकारी कर्मचारियों के पेंशन, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना और शहरी रोजगार योजनाओं को पूरे देश के अन्य राज्यों में लागू करनी चाहिए, जिससे वहां की जनता भी लाभान्वित हो सके. वहीं, वर्तमान में वृद्धजनों को जो सामाजिक पेंशन मिल रही है, वह कम है. ऐसे में इस महंगाई के दौर में उन लोगों की भी केंद्र सरकार द्वारा पेंशन बढ़ानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.