ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : सीएम के OSD का बड़ा बयान- मैं राजनीतिक व्यक्ति हूं, लडूंगा अगला विधानसभा चुनाव, PM को लेकर कही ये बात

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 9:40 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 9:49 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. प्रेस से मुखातिब होते हुए लोकेश शर्मा ने अगले चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.

CM OSD Lokesh Sharma Will contest election
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा

भीलवाड़ा. सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा शुक्रवार को कांग्रेस के युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ फैलाने वाला व्यक्ति बताया. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर गजेंद्र सिंह शेखावत सही हैं तो क्यों वॉइस सैंपल देने से कतरा रहे हैं.

पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी : उन्होंने कहा कि मैं राजनीति से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं. आगामी विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से लड़ूंगा और राजस्थान की विधानसभा की दहलीज पर पहुंचूंगा. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया के माध्यम से सत्ता हथियाने वाला सबसे झूठा बताया. युवाओं को संबोधित करते हुए लोकेश शर्मा ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही युवा साथियों को जमीनी धरातल पर काम में जुट जाना चाहिए. सरकार ने हर आमजन के लिए अच्छा काम किया है, जिससे सभी को लाभ मिलेगा तो निश्चित रूप से प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी.

पढ़ें. मुख्यमंत्री गहलोत के OSD का बीजेपी अध्यक्ष को जवाब, कहा- बुरी तरह फेल होगा 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान

सोशल मिडिया टीम के योद्धा बढ़ा रहे : लोकेश शर्मा ने युवा साथियों को सोशल मीडिया का सही उपयोग करने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है, उनका हमको पर्दाफाश कर करारा जवाब देना है. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा कि इस देश में सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके किसी ने सत्ता हथियाने का काम किया तो वो है भारतीय जनता पार्टी, वह हैं इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले देश के युवाओं को भ्रमित किया. कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम बहुत प्रशिक्षित हो चुकी है. हम प्रदेश में सोशल मिडिया टीम के योद्धा बढ़ा रहे हैं.

शेखावत अपनी आवाज का नमूना दें : लोकेश शर्मा ने कहां से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि हमारे कांग्रेस के आलाकमान, केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यह तय करेंगे. मुझे जहां से चुनाव लड़ने का आदेश मिलेगा वहां से मैं आगामी विधानसभा चुनाव मैदान में जाऊंगा. वहीं, लोकेश शर्मा ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दर्ज करवाई गई एफआईआर में स्पष्ट लिखा हुआ है कि हमारे टेलिफोनिक कन्वर्सेशन को इल्लीगली इंटरसेप्ट करके सर्कुलेट किया गया. गजेंद्र सिंह शेखावत ने खुद की वार्तालाप को स्वीकार कर लिया तो वो अपनी आवाज का नमूना देने से क्यों बच रहे हैं? अगर वह सही हैं तो शेखावत अपनी आवाज का नमूना दें. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. मेरे ऊपर लगाए गए फोन टैपिंग के आरोपों को मैं पूरी तरह खारिज करता हूं.

Last Updated : Jul 21, 2023, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.