ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में पंचायत चुनाव को लेकर बोले मनीष मेवाड़ा, कहा- कांग्रेस का सच्चा सिपाही ही बनेगा प्रत्याशी

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 11:23 AM IST

भीलवाड़ा पंचायत चुनाव 2020 को लेकर सरगर्मी तेज है. इसी बीच आसींद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के दो गुट को कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा नकार रहे हैं. वहीं पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस का सच्चा सिपाही है, उन्हीं को प्रत्याशी बनाया जाएगा.

Bhilwara Panchayat elections 2020, राजस्थान हिंदी न्यूज
भीलवाड़ा पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्ट्रेटजी

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के तहत प्रत्याशियों का चयन किया जा रहा है. इस दौरान भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा ने कहा कि जो कांग्रेस का सच्चा सिपाही है, उन्हीं को प्रत्याशी बनाया जाएगा. वहीं गुटबाजी को नकारते हुए कहा कि हम सभी कांग्रेस जन एक हैं और एक रहेंगे और पंचायत राज चुनाव में फतह हासिल करेंगे.

भीलवाड़ा पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्ट्रेटजी

भीलवाड़ा में पंचायती राज चुनाव का आगाज हो चुका है. दोनों प्रमुख पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. वहीं भाजपा व कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र में पर्यवेक्षक भेज रही है. वहीं भीलवाड़ा के आसींद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष मेवाड़ा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र आसींद में 3 पंचायत समितियां हैं. बदनोर नई पंचायत समिति का गठन हुआ है. जहां आसींद में एससी (महिला), बदनोर में ओबीसी (महिला) और हुरडा के अंदर जनरल सीट है. हमने तीनों पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तीन-तीन पर्यवेक्षक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें. गुर्जर आंदोलन: नीरज के पवन वार्ता करने के लिए पहुंचे पीलूकापुरा

मनीष मेवाड़ा ने कहा कि सबसे पहले हमने यह प्रायटी रखी की जनरल के लिए वार्ड आवंटित है, वहां जनरल उम्मीदवार होना चाहिए. वहीं एससी के लिए मजबूत और जिताऊ प्रत्याशी होना चाहिए. हमने पर्यवेक्षकों को कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए सही रिपोर्ट पेश करें. साथ ही जो कांग्रेस का सच्चा सिपाही है, उन्हीं को प्रत्याशी बनाया जाएगा. चुनाव किन-किन मुद्दों पर होगा, जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे.

यह भी पढ़ें. राजस्थान के नए DGP बने एमएल लाठर, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

मनीष मेवाड़ा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत राज में पिछली भाजपा सरकार ने पंचायत राज के जनप्रतिनिधियों द्वारा घोटाले किए हैं. वहीं मुद्दे और गांव के समग्र विकास करवाने के मुद्दे को लेकर फोकस रहेगा.

कांग्रेस में आसींद विधानसभा क्षेत्र में दो गुट होने के सवाल पर मनीष मेवाड़ा ने कहा कि हमारे आसींद विधानसभा क्षेत्र में कोई गुटबाजी नहीं है. इसलिए पर्यवेक्षक लगाए हैं. जिससे सर्वे रिपोर्ट सही मिल सके और सही हाथों में टिकट जाए. जिससे सही उम्मीदवार विजय हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.