ETV Bharat / state

भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने एसडीएम को सुनाई खरी-खरी, कहा-अतिक्रमण नहीं हटाया तो हो जाएगी तकलीफ

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2023, 5:46 PM IST

शाहपुरा जिले की रायला ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत निरीक्षण करने पहुंचे शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने अतिक्रमण को लेकर एसडीएम को खरी-खरी सुनाई.

Lalaram Bairwa to SDM
भाजपा विधायक ने एसडीएम को सुनाई खरी-खरी

अतिक्रमण पर एसडीएम को क्या बोले भाजपा विधायक

भीलवाड़ा. विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान शाहपुरा जिले की रायला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नवनिर्वाचित शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने उपखंड अधिकारी को अवैध कोयला भट्टियां के खिलाफ कार्रवाई करने और महिला मेटो को बदलने के निर्देश दिए. इस दौरान विधायक ने एसडीएम को कारवाई करने को लेकर खरी-खरी सुनाई. जहां विधायक बैरवा ने एसडीएम से कहा कि अगर क्षेत्र से अतिक्रमण नहीं हटाया, तो आपकी नई-नई नौकरी है और तकलीफ हो जाएगी.

शाहपुरा जिले से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के रायला गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लग रही शिविर का निरीक्षण किया. जहां विधायक ने शिविर में मौजूद बनेड़ा उपखंड अधिकारी नेहा छिपा को कांग्रेस सरकार के समय कोटडी क्षेत्र में हुए भट्टी कांड की याद दिलाते हुए बनेड़ा उपखंड में चल रही अवैध कोयला भट्टियों को बंद करवाने के निर्देश दिए. बैरवा ने उपखंड अधिकारी से अवैध कोयला भट्टियों को बंद करने के संबंध में सवाल पूछा जिस पर बनेड़ा उपखंड अधिकारी नेहा छीपा ने बताया कि हमने 91 के तहत नोटिस जारी कर दिए हैं.

पढ़ें: 'जनता को समस्या हुई तो आपके लिए समस्या खड़ी होगी' पोकरण विधायक ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी

उपखंड अधिकारी के इस जवाब पर विधायक बैरवा भड़क उठे और कहा कि जब अतिक्रमण किया गया था, तब आपसे पूछा था क्या? तो नेहा छीपा ने मना कर दिया. इस पर लालाराम बैरवा ने कहा कि जब अतिक्रमण करने के लिए आपसे पूछा नहीं जाता है, तो अतिक्रमण हटाने के लिए क्यों पूछा जा रहा है? इस पर उपखंड अधिकारी ने जवाब दिया कि नियम के अनुसार कार्रवाई की जाती है. इस पर उपखंड अधिकारी एवं शाहपुरा विधायक के बीच जनता के सामने बहस हुई.

पढ़ें: Rajasthan : दौसा में मंच पर उलझे भाजपा-कांग्रेस के नेता, मंत्री मुरारी ने संभाला मामला

लालराम बैरवा ने भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कैंप में अपने उद्बोधन में राजकीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जनता ने हमें जनता के काम के लिए चुनकर भेजा है. जनता की सुनवाई होनी चाहिए. उनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए. साथ ही अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्व में कैसे भी कार्य कर रहे थे. उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन अब सरकार बदल गई है, तो अपने काम में भी बदलाव लावें अन्यथा अपना इंतजाम कर लेवे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.