Bhilwara Killing: आदर्श तापड़िया हत्याकांड से जुड़े तार, 1 गिरफ्तार 1 निरुद्ध...हथियार बरामद

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 8:13 AM IST

Updated : Nov 25, 2022, 2:27 PM IST

Bhilwara Killing

भीलवाड़ा में सरेशाम दो युवकों पर फायरिंग को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. आईजी रूपेंद्र सिंह ने इसे रिवेंजफुल मर्डर यानी बदले की भावना से की गई हत्या बताया है (Bhilwara Killing is Revenge). तार आदर्श तापड़िया हत्याकांड से जुड़े हैं. 6 महीने पहले 10 मई को तापड़िया की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है और एक अन्य नाबालिग को निरुद्ध किया है.

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा किलिंग मामले में पुलिस ने 2 को हिरासत में लिया था. जिनमें से एक को गिरफ्तार किया और दूसरे नाबालिग को निरुद्ध किया है (Bhilwara Killing is Revenge). पुलिस ने इनसे हमले के लिए प्रयोग में लाई गई पिस्टल और स्कूटी भी बरामद कर ली है. आईजी ने प्रेस कांफ्रेंस कर अब तक इस मामले में हुई कार्रवाई के बारे में बताया और महज 10 घंटे के भीतर मामला सुलझाने पर अपनी टीम की पीठ थपथपाई. हालांकि उन्होंने कहा अभी इस मामले में और जांच चल रही है इसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा.

भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बडला चौराहे पर गुरुवार शाम दो युवकों को गोली मार दी थी. इस फायरिंग में एक युवक इब्राहिम की मौत हो गई जिसके बाद पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. मौका मुआइना करने पहुंचे अजमेर रेंज के आईजी रूपेंद्र सिंह ने इसे रिवेंजफुल मर्डर अटैम्प्ट करार दिया है. तार 6 महीने पुराने आदर्श कापड़िया हत्याकांड से जुड़े हैं. सिंह ने ये भी कहा कि हमलावर की पहचान कर ली गई है. उनके घरों पर रेड भी डाली जा रही है जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे. इस बीच मारे गए इब्राहिम का पोस्टमार्टम हो चुका है. मामले में पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया है.

आईजी की पीसी

2 को किया राउंडअप, हथियार बरामद- जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि घटना में शामिल दो युवकों को राउंडअप किया गया है. साथ ही वारदात को अंजाम देते समय जो हथियार और स्कूटी उपयोग में ली गई थी, उसको बरामद कर लिया है. दोनों युवकों से पूछताछ जारी है.

गौरतलब है सरेशाम बीच चौराहे हुई फायरिंग के बाद अजमेर संभाग के संभागीय आयुक्त के निर्देश पर जिले मे इंटरनेट सेवा 48 घंटे के लिए बंद कर दी गई है. इस बीच घटनास्थल का दौरा करने मध्यरात्रि को अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया के पूछे सवालों का जवाब देते हुए इसे दो परिवारों के बीच की अदावत का भी अंजाम बताया.

हथियार और स्कूटी बरामद : पीसी में आईजी रूपेन्द्र ने बताया- फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने काछोला के पास से रघुवीर ऊर्फ कालू तापड़िया को हिरासत में लिया है. जबकि उसके साथ में एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया है.पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने घटना के दौरान काम में ली गई पिस्‍टल और स्‍कूटी भी बरामद कर ली है.आईजी ने यह भी कहा कि पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है. उसके बाद ही किसी निष्‍कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा.

आईजी रूपेन्‍द्र सिंह ने यह भी बताया कि 10 मई रात को शास्‍त्री नगर में आदर्श तापडि़या की हत्‍या हुई थी। जिसको इस ताजा घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है और

ये भी पढ़ें-भीलवाड़ा में फायरिंग, एक युवक की मौत...48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

आदर्श तापड़िया प्रकरण से जुड़े तार: पुलिस महा निरीक्षक ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह Revengeful Murder लग रहा है. 6 माह पूर्व 10 मई को शास्त्री नगर में आदर्श तापड़िया की हत्‍या हुई थी. ये मर्डर भी उसी घटना रिवेंज को लेकर दिख रहा है. इस एंगल से भी जांच की जा रही है. अभी प्रारंभिक जांच में बदले की भावना से घटना को अंजाम देने की बात भी सामने आ रही है.

गुरुवार देर रात मौका ए वारदात पर जब आईजी से पूछा गया था कि क्या तापड़िया केस में पुलिस की लचर जांच से नाखुश परिवार का ये रिवेंजफुल एक्ट है तो उन्होंने कहा- पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा तफ्तीश सही दिशा में जा रही है. जब सिंह को काउंटर कर कहा गया कि आदर्श हत्याकांड के समय जब उनके परिवार वालों ने एफ आई आर दर्ज कराई थी उसमें इब्राहिम का नाम था? इस पर आईजी ने कहा कि नाम लिखे जाते हैं लेकिन पुलिस जांच के बाद ही सब कुछ सामने आता है.

पढ़ें-भीलवाड़ा आदर्श हत्याकांड का मामला : भाजपा ने पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए 19 मई से की धरना देने की घोषणा, गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

ये है मामला: शहर के बडला चौराहे पर गुरुवार को एक बाइक पर आए दो अज्ञात युवकों ने वहां पर मौजूद दो युवकों को गोली (Youth died in Firing in Bhilwara) मार दी. जहां एक युवक की उपचार के दौरान महात्मा गांधी अस्पताल में मौत हो गई. घटना के बाद शहर में आक्रोश फैल गया. इसके कारण जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है. वहीं अजमेर संभागीय आयुक्त ने भीलवाड़ा जिले में 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए हैं.

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बडला चौराहे पर गुरुवार शाम को इब्राहिम पठान व टोनी पठान नामक दो युवक खड़े थे. इस बीच एक बाइक पर आए दो अज्ञात युवकों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. जिसमें इब्राहिम पठान के गोली लग गई. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस व जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिदू मौके पर पहुंचे और घायल इब्राहिम टोनी को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

Last Updated :Nov 25, 2022, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.