ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : बिजली विभाग में निजीकरण और ठेके बंद कराने की मांग, श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:12 PM IST

अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के बैनर तले श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया. श्रमिकों ने प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा.

demand to close privatization contracts, bhilwara latest hindi news
श्रमिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...

भीलवाड़ा. अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के बैनर तले श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. श्रमिकों ने प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा. श्रमिकों ने अजमेर विद्युत वितरण निगम में विभिन्न नामों से किए जा रहे निजी करण और ठेके बंद करवाने की मांग की. श्रमिकों ने चेतावनी दी कि यदि मांगे पूरी नहीं की जाती है, तो आने वाले समय में श्रमिक आंदोलन करेंगे.

बिजली विभाग में निजीकरण ठेके बंद कराने की मांग...

पढ़ें: कृषि कानूनों का विरोध जताने पहुंचे मंत्री बीडी कल्ला को किसानों ने सुनाई खरी-खोटी, कहा- कागजों में ही गिना रहे उपलब्धियां

श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष जुम्मा काठात ने कहा कि अजमेर विद्युत वितरण निगम में पर्याप्त मानव शक्ति और संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद भी निजीकरण के नाम पर निगम पर आवश्यक वित्तीय भार बढ़ाकर निगम संपत्ति को खुर्द किया जा रहा है. अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ इसका विरोध करता है. ज्ञापन में मांग की गई कि अजमेर विद्युत वितरण में विभिन्न नामों से निजीकरण किया जा रहा है, जिसे बंद किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.