ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: उपनगरपुर में ब्लास्टिंग से प्रभावित मकान मालिकों को नए भूखंड आवंटन और जन सुनवाई की प्रक्रिया शुरू

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 5:42 PM IST

भीलवाड़ा के उपनगरपुर में जिंदल शॉ लिमिटेड की ब्लास्टिंग से प्रभावित मकान मालिकों को नए भूखंड आवंटन के तहत कैंप लगाया गया. यह कैंप आगामी 31 अगस्त तक रहेगा. इसके तहत अगली लॉटरी के लिए आवेदन और क्षेत्रवासियों की समस्याओं को भी सुना जा रहा है.

जिंदल शॉ लिमिटेड  ब्‍लास्टिंग से प्रभावित मकान  नए भूखंड आवंटन  भीलवाड़ा यूआईटी  bhilwara news  etv bharat news  bhilwara UIT  new plot allocation  textile city bhilwara  jindal shaw limited  blasting affected houses
भूखंड आवंटन की प्रथम लॉटरी और जन सुनवाई की शुरूआत

भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के उपनगरपुर में जिंदल शॉ लिमिटेड की ब्‍लास्टिंग से प्रभावित मकान मालिकों को नए भूखंड आवंटन की प्रथम लॉटरी में मिले भूखंड आवदकों को निर्धारित प्रपत्र जमा करवाने के लिए मंगलवार से नगर विकास न्‍यास द्वारा कैंप लगाया गया. यह कैंप उपनगरपुर के स्थानीय स्कूल राजकीय उच्‍च मा‍ध्‍यमिक विद्यालय में 31 अगस्‍त तक लगाया जाएगा.

भूखंड आवंटन की प्रथम लॉटरी और जन सुनवाई की शुरूआत

आपको बता दें कि इस कैंप में प्रथम लॉटरी के तहत निकले 697 प्रभावित लोगों के प्रपत्र प्राप्‍त करने के साथ ही अगली लॉटरी के लिए आवेदन और क्षेत्रवासियों की समस्‍याओं को भी सुना जा रहा है. प्रपत्र में आवेदक मूल निवासी, राशन कार्ड, पहचान पत्र और आधार कार्ड के साथ जमा करवाना होगा.

यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा: जिंदल शॉ लिमिटेड के खिलाफ विधायक का आंदोलन 49वें दिन समाप्त

यूआईटी कर्मचारी रवि त्रिपाठी का कहना है कि जिला कलेक्‍टर शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देश पर यहां पहले ही निकाली गई 697 भूखंड लॉटरी में चयन प्रभावित व्‍यक्तियों से प्रपत्र लिया जा रहा है. इन्‍हें नयापुर नगर योजना के सेक्टर- ए में 364 और रामप्रसाद लढा नगर योजना के सेक्टर- 6 में 333 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा. इसके साथ ही हम नए प्रभावित व्‍यक्तियों से भी उनकी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ाः जिंदल शॉ लिमिटेड के खिलाफ विधायक का धरना 11वें दिन भी जारी

लॉटरी प्रक्रिया से वंचित प्रभावित पुरवासी दीपक कुमार विश्नोई ने कहा कि हमने भी आवेदन किया था. लेकिन प्रथम लॉटरी में हमारा नंबर नहीं आया. इसके कारण हम हमारे आवेदन की स्थिति की जानकारी लेने यहां पर आए हैं. हमारे भी मकान में दरारे आ गई है, जिससे मकान के ढहने का खतरा मंडरा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.