ETV Bharat / state

Bharatpur weather update : मौसम में बदलाव, 25 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि के आसार

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 11:40 AM IST

दो दिन धूप निकलने के बाद जिले में एक बार फिर से मौसम ने पलटा खाया और अचानक से बारिश शुरू हो गई. मौसम में आए अचानक बदलाव से शहर के लोगों में राहत है तो वहीं जिले के किसान फसलों के खराब होने आशंका से चिंतित हैं.

भरतपुर में मौसम मे बदलाव
भरतपुर में मौसम मे बदलाव

भरतपुर . शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे तक मौसम साफ था और धूप खिली हुई थी. लेकिन अचानक से मौसम ने पलटा खाया. आसमान में बादल घिर आए और बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश का दौर शुरू होते ही शहर के लोगों के चेहरे खिले तो वहीं किसानों के माथे पर फिर से चिंता की लकीरें उभर आई. दो दिन तक धूप निकलने की वजह से किसानों को उम्मीद जगी थी कि अब गेहूं की कटी पड़ी और पकी खड़ी फसल को उठा लेगा. लेकिन एक बार फिर मौसम ने किसान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

मार्च 23 की शाम को एक्टिव हुआ नया सिस्टम
दरअसल में मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी. उसमें कहा था कि 23 मार्च को एक नया सिस्टम एक्टिव होगा और उससे फिर से मौसम बदलेगा. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 23 मार्च की शाम से ही मौसम ने रुख बदल लिया था. देर शाम को हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी. लेकिन शुक्रवार सुबह मौसम साफ हो गया था और बाद में अचानक से मौसम बदल गया.

मार्च 25 तक बारिश, ओलावृष्टि की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार लगातार मौसम खराब बना हुआ है और 25 मार्च तक मौसम खराब रहने की आशंका है. इससे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बरसात और ओलावृष्टि की आशंका है. इधर अभी मौसम साफ होने का नाम नहीं ले रहा और उधर जिला प्रशासन ने जिले के कई क्षेत्रों में गिरदावरी करा दी है. ऐसे में उन क्षेत्रों में अभी खराब मौसम की वजह से फसलों को नुकसान और भी बढ़ने की आशंका है. बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे से पहले जिले के 32 हजार से अधिक किसानों के लिए फसलों के नुकसाना की भरपायी के लिए 16.3 करोड़ बजट राशि जारी कर दी थी. गौर है कि अब तक जिले में सरसों की फसल में 11,932 हेक्टेयर और गेहूं की फसल में 6529 हेक्टेयर में नुकसान हुआ है. हालांकि अभी जिले में सर्वे जारी है.

पढ़ें Rajasthan Weather Update : आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना, कई जगह मौसम हुआ शुष्क

Last Updated : Mar 24, 2023, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.