ETV Bharat / state

Crime In Bharatpur : खूनी संघर्ष में हुई थी बुजुर्ग की मौत, 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2023, 1:44 PM IST

भरतपुर के खोह थाना क्षेत्र में बीते दिनों दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

2 accused of murder of elderly arrested
बुजुर्ग की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर. जिले में खोह थाना क्षेत्र के कावान का वास गांव में मस्जिद की जमीन पर कड़वी रखने को लेकर 2 नवंबर को एक खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शनिवार को इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है.

थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद की ओर से जिला स्पेशल टीम के सहयोग से की गई इस कार्रवाई में दिदावली मोड़ से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम 30 वर्षीय फकरू पुत्र असलम मेव व 30 वर्षीय मिजाज उर्फ मिज्जा पुत्र ईलियास उर्फ ईल्ला मेव निवासी कावान का वास बताए गए हैं.

यह था पूरा मामला : खोह थाने के एएसआई अजय कुमार यादव ने बताया कि खोह थाना क्षेत्र के गांव कावान का वास में सार्वजनिक जगह पर कड़वी रखने की बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे. झगड़े में एक पक्ष के सुभान खान (45) को गोली लगी जिससे सुभान गंभीर घायल हो गया. साथ ही, एक महिला सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए डीग अस्पताल लाया गया. डॉक्टरो ने घायल सुभान (45) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक महिला सहित तीन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. घायलों के नाम तस्लीन (20), अख्तरी(40), तय्यब (60) हैं. मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

पढ़ें : Reward Declared On Dacoit : धौलपुर के टॉप-5 अपराधियों में शामिल डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पर आईजी ने किया 50 हजार का इनाम घोषित

सीओ आशीष कुमार प्रजापत ने बताया कि एक पक्ष के लोगों ने पहले ही सार्वजनिक जगह पर कड़वी रख रखी थी. दूसरे पक्ष के लोगों ने भी कड़वी रखी तो आपसी कहासुनी हो गई. मामले ने तूल पकड़ा और फायरिंग हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. मृतक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.