ETV Bharat / state

भरतपुरः दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की खुदकुशी, ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 8:33 PM IST

भरतपुर के कोतवाली थाना इलाके में शुक्रवार एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

Bharatpur latest news, Bharatpur Hindi News
विवाहिता ने लगाया मौत को गले

भरतपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके में शुक्रवार एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृतका के ससुराल वालों और पीहर पक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. दूसरी तरफ मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.

विवाहिता ने लगाया मौत को गले

मृतका के पिता का कहना है कि उन्होंने साल 2017 में अपनी बेटी की शादी शहर के अशोक वाटिका के रहने वाले रोहिताश से की थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही रोहिताश पीड़िता को दहेज के लिए परेशान किया करता था. जिसके बाद पीड़िता ने ये बात अपने माता पिता को बताई. उधर, पीड़िता के माता पिता ने ससुराल वालों को काफी समझाया कि वह अब दहेज नहीं दे सकते. बावजूद इसके पीड़िता के ससुराल वाले उसे काफी हद तक प्रताड़ित किया करते थे.

पढ़ेंः अलवर : बानसूर में पेड़ पर फंदा लगाकर अधेड़ ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जिससे आहत होकर शुक्रवार को पीड़िता ने फांसी लगा ली. ससुराल वालों ने जब शव को फांसी के फंदे से लटकता देखा तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची साथ ही एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया और जरूरी साक्ष्य जुटाए गए. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.