ETV Bharat / state

सियासत का शनिवार : भरतपुर में पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भरेंगे हुंकार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 10:22 AM IST

राजस्थान के सियासी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 नवंबर को भरतपुर शहर के एमएसजे कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी वैर में हुंकार भरेंगे.

Rajasthan Elections 2023 News
राजस्थान का रण

भरतपुर. संभाग की 19 विधानसभा सीट बीजेपी और कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बनी हुई हैं. दोनों ही सियासी दल राजस्थान के पूर्वी द्वार के सहारे सत्ता का सिंहासन पाने के लिए जोर लगाए हुए हैं. भरतपुर संभाग को साधने के लिए अब भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 नवंबर को भरतपुर में चुनावी सभा आयोजित की जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी वर्ष 2018 के चुनाव में भी भरतपुर आए थे, लेकिन उस समय 19 विधानसभा सीटों में से भाजपा को सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिली थी.

भाजपा के भरतपुर मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंघल ने बताया कि 18 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आगरा एयरबेस से हेलीकॉप्टर के माध्यम से भरतपुर पहुंचेंगे और ग्राउंड में सुबह 10.50 बजे सभा को संबोधित करेंगे.

  • राजस्थान की वीर धरा पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
    का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

    दिनांक - 18 नवंबर 2023 pic.twitter.com/n44Qs9WadN

    — BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें:मरुधरा के रण में आज दिग्गजों का जमावड़ा, अमित शाह का अजमेर में रोड शो तो प्रियंका भरेंगी मेवाड़ में हुंकार

मल्लिकार्जुन खड़गे की वैर में सभा: 18 नवंबर को ही भरतपुर के वैर कस्बा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नगर पालिका ग्राउंड में सभा आयोजित होगी. कांग्रेस नेताओं के दोपहर 12 बजे पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

इसलिए भरतपुर पर नजर: भरतपुर संभाग में कुल 19 सीट हैं. वर्ष 2018 के चुनाव में सिर्फ धौलपुर शहर सीट पर बीजेपी को सफलता मिली थी. हालांकि, बाद में बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इसके अलावा 13 सीटों पर कांग्रेस, 3 पर बीएसपी, 1 पर आरएलडी और 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया था. ऐसे में अब भरतपुर संभाग की 19 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की नजर है, क्योंकि पिछली बार जहां भरतपुर संभाग की जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया. वहीं, कांग्रेस को सिर आंखों पर बैठाया था. यही वजह है कि भाजपा की ओर से भरतपुर संभाग मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वैर कस्बा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 18 नवंबर को दौरे पर रहेंगे.

Last Updated : Nov 18, 2023, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.