सियासत का शनिवार : भरतपुर में पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भरेंगे हुंकार
Published: Nov 17, 2023, 4:08 PM


सियासत का शनिवार : भरतपुर में पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भरेंगे हुंकार
Published: Nov 17, 2023, 4:08 PM

राजस्थान के सियासी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 नवंबर को भरतपुर शहर के एमएसजे कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी वैर में हुंकार भरेंगे.
भरतपुर. संभाग की 19 विधानसभा सीट बीजेपी और कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बनी हुई हैं. दोनों ही सियासी दल राजस्थान के पूर्वी द्वार के सहारे सत्ता का सिंहासन पाने के लिए जोर लगाए हुए हैं. भरतपुर संभाग को साधने के लिए अब भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 नवंबर को भरतपुर में चुनावी सभा आयोजित की जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी वर्ष 2018 के चुनाव में भी भरतपुर आए थे, लेकिन उस समय 19 विधानसभा सीटों में से भाजपा को सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिली थी.
भाजपा के भरतपुर मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंघल ने बताया कि 18 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आगरा एयरबेस से हेलीकॉप्टर के माध्यम से भरतपुर पहुंचेंगे और ग्राउंड में सुबह 10.50 बजे सभा को संबोधित करेंगे.
-
राजस्थान की वीर धरा पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 18, 2023
का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।
दिनांक - 18 नवंबर 2023 pic.twitter.com/n44Qs9WadN
मल्लिकार्जुन खड़गे की वैर में सभा: 18 नवंबर को ही भरतपुर के वैर कस्बा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नगर पालिका ग्राउंड में सभा आयोजित होगी. कांग्रेस नेताओं के दोपहर 12 बजे पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
-
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @Kharge आज वैर-भरतपुर और तिजारा-खैरथल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।#कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/Kmn0wraLnJ
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 18, 2023
इसलिए भरतपुर पर नजर: भरतपुर संभाग में कुल 19 सीट हैं. वर्ष 2018 के चुनाव में सिर्फ धौलपुर शहर सीट पर बीजेपी को सफलता मिली थी. हालांकि, बाद में बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इसके अलावा 13 सीटों पर कांग्रेस, 3 पर बीएसपी, 1 पर आरएलडी और 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया था. ऐसे में अब भरतपुर संभाग की 19 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की नजर है, क्योंकि पिछली बार जहां भरतपुर संभाग की जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया. वहीं, कांग्रेस को सिर आंखों पर बैठाया था. यही वजह है कि भाजपा की ओर से भरतपुर संभाग मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वैर कस्बा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 18 नवंबर को दौरे पर रहेंगे.
