ETV Bharat / state

कामां में साधु-संतों का धरना स्थगित, कहा- प्रशासन के सद्बुद्धि के लिए करेंगे हवन यज्ञ

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 7:11 PM IST

भरतपुर के कामां में अवैध बजरी खनन को बंद कराने को लेकर साधु-संतों की ओर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया था. जिसको कलेक्टर के आदेश पर स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद गुरुवार को उन्होंने धरना समाप्ति का ज्ञापन एसडीएम पहाड़ी को सौंपकर अवैध खनन को लेकर अवगत कराया है.

bharatpur news, rajasthan news, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जिले में साधु, संतों ने धरना किया स्थगित

कामां (भरतपुर). जिले के कामां ब्रज क्षेत्र में अवैध खनन बंद कराने को लेकर साधु-संतों की ओर से भैंसड़ा के गिरिराज पर्वत की तलहटी में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया था. जिसमें कोरोना संक्रमण के चलते जिला कलेक्टर के आदेश के बाद साधु-संतों ने धरना स्थगित कर दिया था.

जिले में साधु-संतों ने धरना किया स्थगित

जिसके बाद उनका कहना है कि हवन यज्ञ कर प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू करने को लेकर तरीका अपनाया जाएगा. जिसके बाद उन्होंने धरना समाप्ति का ज्ञापन एसडीएम पहाड़ी को सौंपकर अवगत कराया गया. संत बाबा हरी बोल दास ने बताया कि कामां ब्रज क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन कर ब्रज के पर्वतों को नष्ट किया जा रहा है. जबकि जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय प्रशासन को अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने और अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के निर्देश और आदेश दिए जा चुके हैं.

जिसके बाद भी स्थानीय प्रशासन की ओर से अवैध खनन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. जिसे लेकर साधु-संतों ने धरना प्रदर्शन कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग की थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते जिला कलेक्टर द्वारा जारी किए गए प्रपत्र के बाद साधु संतों ने धरना प्रदर्शन को स्थगित कर कहा कि विरोध का नया तरीका अपनाया जाएगा.

पढ़ें: भरतपुर में गेल गैस लिमिटेड ने की मॉक ड्रिल, एक युवक हुआ घायल

जिसमें साधु-संतों की ओर से प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया जाएगा. जिससे कि प्रशासन को सद्बुद्धि आए और वह अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई कर उसपर अंकुश लगाए. धरना स्थल पर पंडित निरंजन शर्मा, मोंटू एडवोकेट, भोला सैनी, रामवीर गुर्जर साहित कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.