ETV Bharat / state

रेप मामले में राजीनामा नहीं किया, तो पीड़ित परिवार का किया हुक्का पानी बंद, 51 हजार का लगाया जुर्माना

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 9:01 PM IST

भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पीड़ित परिवार ने राजीनामा नहीं किया तो पंचों ने तुगलकी फरमान सुनाया. पीड़ित परिवार का हुक्का-पानी बंद कर उन पर 51 हजार का जुर्माना लगाते हुए समाज से बाहर कर दिया.

rape victim family forced for compromise, boycott from society, case filed
रेप मामले में राजीनामा नहीं किया, तो पीड़ित परिवार का किया हुक्का पानी बंद, 51 हजार का लगाया जुर्माना

भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म होने पर पीड़ित परिवार द्वारा पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराने के बाद पंचों की ओर से पीड़ित परिवार को समाज से बाहर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि पंचों ने पीड़ित परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बनाया. लेकिन जब पीड़ित परिवार ने बात नहीं मानी, तो उसका हुक्का पानी बंद कर समाज से बाहर कर दिया. पीड़ित परिवार पर 51 हजार का दंड भी लगाया है.

पीड़ित ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ गांव के ही आरोपी ने दुष्कर्म किया और कुछ आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की. काफी समय से आरोपी पीड़ित नाबालिग को परेशान भी कर रहे थे. ऐसे में पीड़ित परिवार ने बयाना थाने में 25 जनवरी को पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करा दिया. गांव के पंचों को जैसे ही पता चला कि पीड़ित ने बयाना थाने में पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया है, तो 4 और 5 फरवरी को गांव के पंचों ने पंचायत बुलाई.

पढ़ें: जातीय पंचों का तुगलकी फरमान, दंड नहीं भरने पर 12 साल के लिए समाज से किया बहिष्कृत

पंचायत में पंचों ने पीड़ित परिवार पर रिपोर्ट वापस लेकर राजीनामा करने का दबाव बनाया. जब पीड़ित ने राजीनामा करने से इनकार कर दिया तो पंचों ने पीड़ित का हुक्का पानी बंद करने का तुगलकी फरमान सुना दिया. साथ ही एलान किया कि ना तो पीड़ित परिवार को नलकूप, कुआं से पानी भरने दिया जाएगा और ना ही सामाजिक समारोह में बुलाया जाएगा. आरोपी पंचों ने पीड़ित परिवार को 51 हजार का दंड निर्धारित कर समाज से बहिष्कृत कर दिया.

पढ़ें: Panchayat Inhuman Decision: पंचों के तुगलकी फरमान से परेशान वृद्ध के विषाक्त पदार्थ खाने के मामले में मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

पंचों की तानाशाही इतने पर ही खत्म नहीं हुई, पीड़ित परिवार को पंचायत में ही पकड़ लिया गया और लात घूंसों से बुरी तरह से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पीड़ित परिवार को काला मुंह कर गधे पर निकलने की धमकी भी दी. इसके बाद पीड़ित परिवार छुपते-छुपाते सोमवार दोपहर बाद बयाना थाना पहुंचा और पुलिस में लिखित शिकायत दी. बयाना थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच करा रहे हैं. मौके पर पुलिस टीम भेजकर जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.