ETV Bharat / state

Pickup Overturned: आवारा सांड को बचाने के चक्कर में पलटी पिकअप, 2 की मौत, 12 घायल

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 4:44 PM IST

भरतपुर के वैर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क पर आए एक आवारा सांड को बचाने के चलते पिकअप पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए.

Pickup overturned due to bull on road, 2 died and 12 injured in the accident
Pickup Overturned: आवारा सांड को बचाने के चक्कर में पलटी पिकअप, 2 की मौत, 12 घायल

भरतपुर. जिले के वैर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क पर अचानक से आए आवारा सांड को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरी पिकअप पलट गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 12 महिला-पुरुष घायल हो गए. घायलों का आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ग्रामीण आदित्येंद्र ने बताया कि वैर थाना क्षेत्र के गांव धरसोनी में भंडारा था. भंडारे में आसपास के गांव के लोग भोजन प्रसादी ग्रहण करने पहुंचे थे. करीब 14 लोग भंडारे से पिकअप में सवार होकर वापस अपने गांव जीवद लौट रहे थे. इसी दौरान धरसोनी और जीवद के बीच अचानक से सड़क पर आवारा सांड आ गया. आदित्येंद्र ने बताया कि पिकअप के सामने अचानक आए सांड को बचाने के लिए चालक ने पिकअप को सड़क की दूसरी तरफ मोड़ दिया और पिकअप पलट गई. पिकअप स्पीड में थी, इसलिए सड़क से उतरकर पिकअप दो बार पलटी. पिकअप के नीचे लोग दब गए. पिकअप का एक्सीडेंट देखकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए.

पढ़ें: Pickup overturned: 40 विद्यार्थियों से भरी पिकअप पलटी, 27 घायल, 8वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे बच्चे

घायलों को निजी वाहनों से लेकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, तो कई गंभीर रूप से घायलों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें से जीवद निवासी 17 वर्षीय दिव्यांश और 35 वर्षीय जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि करीब 12 अन्य घायलों का आरबीएम अस्पताल और निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं. कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.