ETV Bharat / state

कीचड़ भरे रास्ते में फंसी एम्बुलेंस, मरीज की मौत... आजादी के बाद से अब तक नहीं बनी गांव की सड़क

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 1:12 PM IST

आजादी के 76 साल बाद भी भरतपुर के नगला माना गांव की सड़क पक्की नहीं बन पाई है. इसी वजह से बरसात में गांव की सड़क से निकलना दुभर हो जाता है. इसी की बानगी आज सोमवार को देखने को मिली, जब एक एंबुलेंस दलदल वाली सड़क पर फंस गई और मरीज ने बिना उपचार के ही एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

Ambulance being rescued from mud road in Bharatpur
कीचड़ भरे रास्ते में फंसी एम्बुलेंस

कीचड़ भरे रास्ते में फंसी एम्बुलेंस, मरीज की मौत

भरतपुर. देश को आजाद हुए 76 वर्ष बीत गए, लेकिन भरतपुर मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित गांव नगला माना की सड़क अब तक नहीं बनी है. आज सोमवार को गांव के एक मरीज को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन कच्चे रास्ते के दलदल में एंबुलेंस फंस गई. मरीज ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने भरतपुर-मथुरा सड़क मार्ग जाम कर दिया.

नगला माना गांव निवासी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष वीके फौजदार ने बताया कि सोमवार को 58 वर्षीय पूरन सिंह को सांस की तकलीफ हुई. परिजन मरीज को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन गांव के कच्चे रास्ते में बरसात की वजह से कीचड़ और दलदल हो गई है, जिसमें एंबुलेंस फंस गई. परिजनों और एंबुलेंस चालक ने दलदल में फंसी एंबुलेंस को निकालने की काफी कोशिश की, परंतु एंबुलेंस नहीं निकल पाई. इसी वजह से मरीज ने एंबुलेंस में ही बिना उपचार के ही दम तोड़ दिया. गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने भरतपुर-मथुरा सड़क मार्ग को जाम कर दिया. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष वीके फौजदार का कहना है कि यदि गांव में पक्की सड़क होती तो एंबुलेंस नहीं फंसती और मरीज की जान बचाई जा सकती थी. लेकिन सरकार और प्रशासन की लापरवाही की वजह से मरीज को समय पर उपचार नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई.

पढ़ें - Special : आजादी के 76 साल बाद भी यहां सड़क का इंतजार, दो जिलों के 15 हजार ग्रामीण प्रभावित

सड़क के लिए 2018 में मतदान का किया था बहिष्कार : वीके फौजदार ने बताया कि भरतपुर से 10 किमी दूर नगला माना गांव आजादी से पहले का गांव है. लेकिन आजादी के बाद से अब तक गांव में पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया, कई बार आंदोलन किया, लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं हुई. यही वजह है कि विधानसभा चुनाव 2018 में पूरे गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था.

पढ़ें Panchayat Election Boycott In Baran : ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार का ऐलान

Last Updated : Sep 11, 2023, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.