ETV Bharat / state

भरतपुर में पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर एक लाख लूटे, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 2:21 PM IST

भरतपुर में मंगलवार देर रात पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली मारकर बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख रुपये लूट लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Loot in Bharatpur
Loot in Bharatpur

पेट्रोलपंप कर्मी से एक लाख की लूट

भरतपुर. जिले के आगरा जयपुर नेशनल हाईवे 21 पर खेड़ली मोड़ के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर बीती रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर सेल्समैन से एक लाख नकदी लूट ली. फायरिंग में सेल्समैन के साथ एक अन्य कर्मचारी भी घायल हो गया है. घायल सेल्समैन और अन्य कर्मचारी को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

खेड़ली मोड़ स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सेल्समैन मनोज ने बताया कि मंगलवार देर रात को एक बाइक पर सवार तीन लोग पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचे. पहले तो उन्होंने बाइक में पेट्रोल भरवाया और फिर उसके हाथ में लिए कैश बैग को झपट लिया. सेल्समैन मनोज के हाथ में पूरे दिन भर का करीब एक लाख रुपए कैश था.

पढ़ें. Dholpur Police in Action: कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बाइक चोर, चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद

सेल्समैन मनोज के हाथ से बदमाश कैश बैग लेकर भागने लगे तो उसने बाइक सवारों को दौड़ा लिया और बाइक सवार को पकड़कर लटक गया. बदमाश फिर भी रुके नहीं और बाइक को आगे भगाते रहे. इतने में शोर सुनकर एक और कर्मचारी दौड़ा तो बदमाशों ने मनोज पर फायर कर दिया. जबकि अन्य कर्मचारी कपिल को कट्टे के बट मार कर भाग गए.

फायरिंग में सेल्समैन मनोज के हाथ में गोली लगी जबकि एक और अन्य कर्मचारी घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर हलैना थाना पुलिस और सीओ निहाल सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को आर्मी में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. सीओ निहाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान कर तलाश शुरू कर दी गई है. जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 22, 2023, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.