ETV Bharat / state

नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू और गोगी गिरफ्तार, पुलिस आज करेगी बड़ा खुलासा

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Apr 14, 2023, 10:57 AM IST

nasir junaid murder case in Bharatpur
nasir junaid murder case in Bharatpur

भरतपुर पुलिस ने नासिर-जुनैद अपहरण और हत्या के जघन्य अपराध में वांछित 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आएमोनू राणा और गोगी पर 10 हजार रुपए का इनामी घोषित था.

भरतपुर. बहुचर्चित नासिर-जुनैद हत्याकांड में भरतपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. भरतपुर पुलिस ने हत्याकांड के 10 हजार के इनामी मोनू राणा और गोगी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जल्द ही भरतपुर महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक प्रेस वार्ता कर खुलासा करेंगे. इस घटना में भरतपुर पुलिस अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भरतपुर पुलिस ने नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में मोनू राणा और गोगी वांछित अपराधी थे. इन पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था. भरतपुर पुलिस को बीते 2 महीने से इनकी तलाश थी. शुक्रवार को भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करेंगे.

बता दें कि ये घटना पूरे देश में सुर्खियों में रहा. वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद नासिर और जुनैद हत्याकांड का मामला उठाया था.

पढ़ें : Ghatmika massacre: पहचान के बाद भी 8 आरोपी गिरफ्त से दूर, भरतपुर पुलिस के सामने हैं ये चुनौतियां

पूरा मामला जानिए: गौरतलब है कि 15 फरवरी 2023 को मेवात क्षेत्र के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर का कुछ लोग अपहरण करके हरियाणा में ले गए और वहां पर बोलेरो गाड़ी में जिंदा जलाकर दोनों की हत्या कर दी थी. मामले में सिर्फ आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि 8 आरोपियों की पहचान की गई थी. घटना में इनके अलावा 12 अन्य की संलिप्तता और सामने आई थी. अब भरतपुर पुलिस ने रिंकू के बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में भरतपुर पुलिस मामले में अब तक तीन आरोपियों को दबोच चुकी है.

Last Updated :Apr 14, 2023, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.