ETV Bharat / state

Bharatpur Murder : नदबई में महिला की हत्या के जुर्म के 4 गिरफ्तार, मृतका के देवर समेत नाबालिग भी हैं आरोपी

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 2:26 PM IST

भरतपुर के नदबई में महिला की हत्या के जुर्म में पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है परंतु सूत्रों के अनुसार पुलिस के आला अधिकारी आज शाम तक इस संबंध में प्रेस वार्ता कर सकते हैं.

महिला की हत्या के जुर्म  के 4 गिरफ्तार
महिला की हत्या के जुर्म के 4 गिरफ्तार

भरतपुर. जिले के नदबई में एक महिला की हत्या के केस को पुलिस ने आज सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक महिला के देवर ने एक अन्य भाभी के साथ मिलकर सुधा की हत्या का षड्यंत्र रचा था. जिसमें भाभी के अन्य भाइयों ने नाबालिग के साथ मिलकर हत्या को अंजाम तक पहुंचाया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. नदबई एसएचओ श्रवण पाठक ने बताया कि हत्या के मामले में मृतका के देवर मनोज, मथुरा निवासी माधव, शिशुपाल को गिरफ्तार किया गया है. साथ कुम्हेर क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय नाबालिग को भी निरुद्ध किया है.

देवर ने दी थी सुपारी : जानकारी के अनुसार देवर मनोज प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपनी भाभी सुधा की हत्या के लिए सुपारी देना चाह रहा था. लेकिन कोई शूटर नहीं मिला तो उसने अपने भाई की दूसरी पत्नी सुशीला के भाइयों को ही इस साजिश में शामिल कर लिया. मथुरा निवासी दोनों आरोपियों ने कुम्हेर निवासी 16 वर्षीय नाबालिग को भी इस षडयंत्र में शामिल किया. इसके बाद आरोपी मनोज ने अपनी भाभी सुधा की हर मूवमेंट की जानकारी आरोपियों को दी. इसने ही भाभी का फोटो, स्कूटी का नंबर और फोटो आदि आरोपी को भेजा था. इसके बाद 24 जून को अपने बेटे के साथ स्कूटी से घर जा रही सुधा का आरोपियों ने पीछा किया. उस वक्त आरोपी माधव बाइक चला रहा था और पीछे बैठे नाबालिग ने स्कूटी सवार सुधा पर फायरिंग की थी.

पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा है. सभी आरोपियों का आज सुबह आरबीएम अस्पताल में मेडिकल कराया गया. फिलहाल पुलिस के अधिकारियों ने इस घटना का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस खुलासे को लेकर पुलिस के आला अधिकारी प्रेस वार्ता करेंगे.

पढ़ें ब्लाइंड मर्डर का खुलासाः दो भाइयों ने दोस्त के साथ मिलकर डुबोया था बहन को, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.