ETV Bharat / state

अपराध के दलदल में नाबालिग : ऑनलाइन ठगी, मोबाइल चोरी और जानलेवा हमले के मामले में चार बाल अपचारी निरुद्ध

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 3:13 PM IST

अपराध के दलदल में धंस रहे हैं नाबालिग. कुछ ऐसा ही मामला (Bharatpur Crime News) भरतपुर से सामने आया है. ऑनलाइन ठगी, मोबाइल चोरी और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है.

Four Child Molesters Arrested
अपराध के दलदल में नाबालिग

भरतपुर. जिले में नाबालिग बच्चे अपराध के दलदल में फंसते जा रहे हैं. पुलिस ने सेक्स चैट से ठगी, जानलेवा हमला और मोबाइल चोरी के अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर चार बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है. वहीं, पुलिस ने लोगों को सेक्स चैट में फंसा कर ठगी करने वाले दो बाल अपचारियों के साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी से 2 अवैध हथियार, कई जिंदा कारतूस, मोबाइल सिम आदि भी बरामद किए हैं. भरतपुर पुलिस ने ऐसे अपराधियों और बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चला रखा है.

पहाड़ी थाना के उपनिरीक्षक पृथ्वी सिंह ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र के कठौल मदरसा के पास 3-4 व्यक्तियों के किसी वारदात की फिराक में इकट्ठा होने की सूचना मिली. मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. इस पर पुलिस ने पीछा कर तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया. इनमें से दो नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया, जबकि आरोपी आसिक अली को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल व 9 जिंदा कारतूस, एक अवैध कट्टा व 10 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल, 14 एटीएम कार्ड, 18 चेकबुक, 4 बैंक पासबुक और 8 मोबाइल सिम बरामद की है.

पढ़ें : पिस्टलनुमा नकली हथियार सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मथुरा गेट थाना पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदातों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने बाल अपचारी के साथ मिलकर अलग-अलग जगह से 18 मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर और घटनाओं का खुलासा करने में जुटी हुई है.

5 हजार का इनामी नाबालिग : रुदावल थाना पुलिस ने 21 जनवरी को भरतपुर-बयाना सड़क मार्ग पर स्थित ब्रह्मबाद टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी और एक विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. इस बाल अपचारी पर भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने 5000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.