ETV Bharat / state

जन्मदिन की पार्टी में गया था पार्षद परिवार, चोर 50 लाख के गहने और नकदी लेकर हुए फरार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2024, 6:03 PM IST

Theft Case in Bharatpur, भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र निवासी एक पार्षद के घर में चोरी का मामला सामने आया है. घटना के दौरान पार्षद का पूरा परिवार जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए गया था, तभी चोर मौके का फायदा उठाकर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिए.

Theft Case in Bharatpur
Theft Case in Bharatpur

भरतपुर. जिले के सेवर थाना क्षेत्र में सूने मकान से साढ़े 12 लाख रुपए की नकदी और करीब 37 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. क्षेत्र के पार्षद का पूरा परिवार अपने दोहित/नवासे का जन्मदिन मनाने के लिए नदबई गया था. पीछे से चोर सूने मकान का ताला तोड़कर घर में रखी नकदी और गहने चुरा ले गए. जब परिजन वापस आए तो घटना की जानकारी मिली. पीड़ित ने सेवर थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, घर में चोरी करने के लिए घुसे दो चोर सीसीटीवी में भी नजर आए हैं.

जानें पूरा मामला : वार्ड नंबर 1 के पार्षद विजय सिंह भारतीय ने सेवर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 5 जनवरी की शाम को उनका पूरा परिवार नदबई में दोहित/नवासे के जन्मदिन में गया था. रात करीब 12 बजे पूरा परिवार जन्मदिन पार्टी से लौटकर वापस घर आया तो घर का ताला टूटा मिला. घर के अंदर सभी अलमारियों का भी ताला टूटा हुआ था और घर का सामान बिखरा पड़ा था. ऐसे में जब अलमारियों को चेक किया गया तो नकदी और जेवारत गायब थे.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर: पार्षद के घर चोरी का खुलासा...आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद

रात को ही सेवर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो दो अज्ञात लोग घर का मुख्य द्वार फांदकर दाखिल होते नजर आए. साथ ही चोर हॉल का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे. दोनों चोर घर से 12 लाख 50 हजार की नकदी और करीब 37-38 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए. पार्षद ने बताया कि नकदी प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए रखी हुई थी.

पीड़ित ने सेवर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. गौरतलब है कि जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. आए दिन घरों के ताले टूटने की घटनाएं हो रही हैं. जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.