ETV Bharat / state

पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, दफन करने की थी तैयारी, लेकिन ऐन वक्त पर आ पहुंची पुलिस...

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 3:51 PM IST

भरतपुर के कामां क्षेत्र में एक शख्स ने गोली मारकर अपनी हत्या की हत्या कर दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार (Husband shot dead wife with illegal weapon) बताया जा रहा है.

पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या
पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या

कामां (भरतपुर). जिले के कामां मेवात क्षेत्र के ईखनका गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वो उसे दफनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस वहां पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना की सूचना के बाद डीएसपी प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस की ओर से बताया गया कि फिलहाल विवाहिता के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. साथ ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही गई.

पुलिस की ओर से बताया गया कि बुधवार देर रात क्षेत्र के ईखनका ग्राम निवासी वहीद पुत्र अयूब ने अपनी पत्नी शहनाज की पहले तो पिटाई की और फिर अवैध हथियार से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना के बाद मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने पहाड़ी थाने को उक्त वारदात से अवगत कराया. जिसके बाद पहाड़ी थानाधिकारी शिव लहरी मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

इसे भी पढ़ें - दलित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव का दाह संस्कार नहीं करने पर अड़े परिजन, जानिए मामला

फिलहाल, आरोपी पति और उसके अन्य परिजन फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है. डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत प्रभाव से पहाड़ी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही घटनास्थल से सभी साक्ष्य एकत्रित कर लिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. साथ ही मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, सास-ससुर, ननद और पति के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है.

हत्यारे ने की सुबूत मिटाने की कोशिश - मृतका के पति ने हत्या के बाद मृतका के कपड़े व अन्य सामान को जिनमें खून के निशान लगे थे, उसे घर के पास ही एक गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया था. पहाड़ी थाना अधिकारी शिव लहरी मीणा ने पुलिसकर्मियों से गड्ढा खुदवाकर जमीन से सभी चीजें बाहर निकलवा ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.