ETV Bharat / state

बयाना विधानसभा के भाजपा, बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी को नोटिस, इस मामले में मांगा जवाब

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2023, 8:26 AM IST

Notice for Code of Conduct Violation, बयाना विधानसभा के भाजपा, बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी को निर्वाचन विभाग ने नोटिस जारी किया है. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जवाब मांगा है.

Notice for Code of Conduct Violation
रितु बनावत और बच्चू बंशीवाल

भरतपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार प्रसार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों से निर्वाचन विभाग सख्ती से पेश आ रहा है. अब बयाना विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रत्याशियों को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया है. ये प्रत्याशी भाजपा, बसपा और निर्दलीय हैं. संबंधित रिटर्निग अधिकारी ने नोटिस जारी कर तीनों प्रत्याशियों से तीन दिन में जवाब मांगा है.

भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर लिखा था विधायक : बयाना से भाजपा प्रत्याशी बच्चू सिंह बंशीवाल की गाड़ी पर विधायक लिखा हुआ था. इसी गाड़ी को प्रचार के दौरान इस्तेमाल किया जा रहा था, साथ ही बंशीवाल प्रचार के दौरान नोटों की माला पहनकर जनसंपर्क करते नजर आए. इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बयाना रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस जारी किया है.

पढ़ें : वैर से भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली को अमर्यादित भाषण देने पर नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब

निर्दलीय ने पहन रखी थी नोटों की माला : बयाना से भाजपा की बागी और निर्दलीय प्रत्याशी रितु बनावत को भी आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी किया गया है. बयाना क्षेत्र के गांव में रितु बनावत भी नोटों की माला पहनकर लोगों के बीच प्रचार करती हुई नजर आ रही थीं.

Notice for Code of Conduct Violation
रितु बनावत और बच्चू बंशीवाल

भवनों पर चिपकाए पोस्टर : बयाना विधानसभा क्षेत्र से ही बसपा प्रत्याशी मदन मोहन भंडारी ने खुद के प्रचार के लिए रूपवास नगर पालिका क्षेत्र में बिना अनुमति के सरकारी और निजी भवनों पर पोस्ट चस्पा करवा दिए थे. जबकि इस संबंध में प्रत्याशी को रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेनी थी. बयाना के रिटर्निंग अधिकारी ने इसे भी आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब पेश करने के लिए कहा है.

गौरतलब है कि पूर्व में भी कामां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी को विवादित बयान और वैर से भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली को अमर्यादित बयान के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है. निर्वाचन विभाग प्रत्याशियों पर पैनी नजर बनाए हुए है और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से नोटिस जारी किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.