ETV Bharat / state

Bharatpur Death Case : खेत में मिला युवक का शव, सामने आ रही ये हैरान करने वाली कहानी

author img

By

Published : Jul 23, 2023, 4:45 PM IST

Bharatpur Death Case, भरतपुर के कामां में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में आपसी मनमुटाव था और पति तनाव में रहता था.

Bharatpur Death Case
पति का खेत में मिला शव...

कामां (भरतपुर). मेवात क्षेत्र के सोलपुर पीली एवं घघवाड़ी के जंगल में सुबह 25 वर्षीय युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कैथवाडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी.

कैथवाडा थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि मृतक युवक की पहचान कैथवाडा के हाजी बास निवासी नसीम पुत्र इसाक (25 वर्ष) के रूप में की गई है. मृतक युवक के परिवारजनों से जानकारी करने पर पता चला कि युवक नशे का आदी था. वह शनिवार को घर से लापता हो गया था. परिवार के लोग लगातार उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था. रविवार सुबह जंगल में उसका शव मिला. शव के पास युवक की बाइक खड़ी हुई थी और नशीले पदार्थ भी पाए गए हैं.

पढ़ें : अलवर में लापता व्यापारी का शव मिला, घर से बैंक जाने के लिए निकला था

मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा. मृतक युवक पूर्व में भी बिना बताए घर से लापता हो गया था, जिसकी कैथवाडा थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी. कैथवाड़ा पुलिस ने युवक को जयपुर से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. मृतक युवक की करीब 3 वर्ष पहले शादी हुई थी. पति-पत्नी में आपसी विवाद के चलते युवक मानसिक तनाव में रहता था. युवक नशीले पदार्थों के सेवन करने का भी आधी हो गया. पुलिस के द्वारा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है, सभी तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.