ETV Bharat / state

Dengue in Bharatpur: भरतपुर में बीते 2 माह में आए 242 डेंगू मरीज, एंटीलार्वा एक्टिविटी और घर-घर सर्वे शुरू

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 11:17 PM IST

भरतपुर में बीते 2 माह में डेंगू के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. इन दो माह में 242 और इस साल 3 नवंबर तक कुल 320 मामले सामने आए (Dengue cases raising in Bharatpur in last 2 months) हैं. ऐसे में जिले में एंटीलार्वा एक्टिविटी शुरू की गई है. घर-घर सर्वे कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नगर पालिका ने फॉगिंग शुरू कर दी है.

Dengue cases raising in Bharatpur in last 2 months
भरतपुर में बीते 2 माह में आए 242 डेंगू मरीज, एंटीलार्वा एक्टिविटी और घर-घर सर्वे शुरू

भरतपुर. बरसात के बाद जिले में तेजी से डेंगू फैलने लगा है. हर दिन डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में अब तक कुल 320 डेंगू के मरीज सामने आए हैं. इनमें से सर्वाधिक सितंबर और अक्टूबर माह में 242 मामले सामने आए (Dengue cases raising in Bharatpur in last 2 months) हैं. जिले में डेंगू के मामले सामने आने के बाद अब विभाग ने भी एंटी लार्वा एक्टिविटी और घर-घर सर्वे का काम शुरू करा दिया है. वहीं नगर पालिकाओं ने भी अपने अपने क्षेत्रों में फॉगिंग शुरू करा दी है.

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (हेल्थ) डॉ असित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में गत वर्ष की तुलना में डेंगू के कम मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि बीते 2 माह में एक साथ काफी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. सितंबर में 113 और अक्टूबर में 129 मामले सामने आए हैं. इस वर्ष जनवरी से 3 नवंबर तक कुल 320 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.

भरतपुर में एंटीलार्वा एक्टिविटी और घर-घर सर्वे शुरू

पढ़ें: डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी: एसएमएस में बढ़ी प्लेटलेट्स की मांग, प्रदेश में अब तक 9000 से अधिक मामले

आधिकारिक मौत कोई नहीं: बयाना में एक 22 वर्षीय युवक की डेंगू पॉजिटिव होने के बाद मौत होने की बात सामने आई थी. लेकिन डॉ असित श्रीवास्तव का कहना है कि अभी तक विभागीय जांच रिपोर्ट में डेंगू से एक भी मौत रिपोर्ट नहीं की गई है.

पढ़ें: Dengue in Pratapgarh : 10 बच्चों में पाए गए डेंगू के लक्षण, सकथल गांव में पहुंची चिकित्सा टीम...

5 टीमें कर रहीं एंटीलार्वा एक्टिविटी: डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि शहरी क्षेत्र समेत जिलेभर में डेंगू की रोकथाम के लिए एंटीलार्वा एक्टिविटी कराई जा रही है. शहरी क्षेत्र में 5 टीमें अलग-अलग क्षेत्र में एंटीलार्वा एक्टिविटी कर रही हैं. घर-घर जाकर कूलर आदि में जमा पानी को साफ कराकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र के लिए 200 लीटर एमएलओ यानी मॉस्किटो लार्वीसाइडल ऑयल तैयार करवा लिया गया है. अब इसका शहर के नाले, नालियां और जलभराव क्षेत्र में स्प्रे कराया जाएगा, जिससे मच्छर और लार्वा को खत्म किया जा सकेगा.

पढ़ें: Dengue Prevention : इन पौधों को लगाएं, मच्छर - मक्खी भगाएं

जिले में बीते 6 साल में डेंगू के मरीज:

  • 2017 में 277
  • 2018 में 426
  • 2019 में 474
  • 2020 में 123
  • 2021 में 1017
  • 2022 में 320 (3 नवंबर, 2022 तक)
Last Updated : Nov 10, 2022, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.