ETV Bharat / state

REET Recruitment 2018 : रीट भर्ती में नियुक्ति की मांग, MBC वर्ग के 9 युवक-युवती पानी की टंकी पर चढ़े, समाज ने दी चेतावनी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 10:50 PM IST

REET Recruitment 2018
MBC वर्ग के 9 युवक-युवती पानी की टंकी पर चढ़े

REET Recruitment Appointment, राजस्थान के भरतपुर में बुधवार को रीट भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर एमबीसी वर्ग के 9 युवक-युवती पानी की टंकी पर चढ गए. प्रशासन ने काफी कोशिश की, लेकिन युवक-युवती टंकी से नीचे नहीं उतरे. वहीं, समाज ने सरकार को चेतावनी भी दी है.

एमबीसी अभ्यर्थी ने क्या कहा, सुनिए...

भरतपुर. रीट भर्ती 2018 में 372 पदों पर एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर बुधवार को बयान कस्बा में 9 युवक-युवती पानी की टंकी पर चढ़ गए. युवकों का कहना है कि वर्ष 2018 की भर्ती में अभी तक एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई है. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. युवक और युवतियों को समझाइश कर नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है.

दरअसल, बुधवार को एमबीसी वर्ग के 6 युवक और तीन युवती बयाना कस्बा की कुंडा पर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए. ये सभी अभ्यर्थी पानी की टंकी पर चढ़कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. युवक-युवतियों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, साथ ही नागरिक सुरक्षा एवं राहत दल की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

पढ़ें : छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े दो छात्र, 4 घंटे बाद नीचे उतरे

पानी की टंकी पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि रीट भर्ती 2018 में एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की 372 पदों पर नियुक्ति होनी थी, जो कि अभी तक नहीं दी गई है. एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थी इस मांग को लेकर पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. टंकी पर चढ़े अभ्यर्थी गुर्जर समाज को मांगों के समर्थन में जुटने की अपील भी कर रहे हैं.

REET Recruitment 2018
जिला कलेक्टर के साथ बैठक के दौरान समाज के लोग

सूचना पाकर मौके पर एसडीएम अमीलाल यादव, तहसीलदार अमित शर्मा, उच्चैन सीओ धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, सीआई सुनील कुमार पुलिस जाब्ते के साथ पहुंच गए. फिलहाल, सभी अधिकारी अभ्यर्थियों को समझाइश कर नीचे उतारने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक अभ्यर्थी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.

प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद टंकी से नहीं उतरे युवक : दरअसल, बुधवार दिनभर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने युवाओं को समझाकर नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन युवक नीचे नहीं उतरे. वहीं, युवाओं की अपील पर मौके पर समाज के लोग भी इकट्ठा हो गए. बुधवार शाम को एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की ओर से गुर्जर समाज का एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को जिला कलेक्टर ने वार्ता के लिए भरतपुर बुलाया. इस दौरान वार्ता में प्रतिनिधि मंडल के साथ कलेक्टर ने मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए समय मांगा, लेकिन सीएम से वार्ता के लिए समय नहीं मिल सका.

जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता हुई. इनकी मांग के संबंध में सरकार की ओर से गठित समिति को अवगत करा दिया है. इसके अलावा इनकी अन्य एक दो मांगें थीं, उनको भी समिति तक पहुंचा दिया है, जो भी निर्णय होगा समाज को अवगत करा दिया जाएगा. वहीं, गुर्जर नेता भूरा भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री से वार्ता का समय नहीं मिला है. इस संबंध में अभी कोई समाधान नहीं हुआ है. हम लोगों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम संघर्षरत रहेंगे. भूरा भगत ने कहा कि यदि सरकार ने मांगें पूरी नहीं की तो समाज किसी भी हद तक जा सकता है.

Last Updated :Sep 27, 2023, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.