ETV Bharat / state

Bharatpur: डीग में मिला महिला का शव, नहीं हो सकी पहचान

author img

By

Published : May 3, 2022, 5:41 PM IST

डीग उपखंड के सावई गांव में अज्ञात महिला का शव मिला है. सूचना (Dead body of woman found in Deeg) मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

Dead body of woman found in Dig
डीग में मिला महिला का शव

डीग (भरतपुर). डीग उपखंड में सावई गांव के रास्ते में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने (Dead body of woman found in Deeg) शव को सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सीईओ आशीष कुमार प्रजापत, थाना प्रभारी गणपतराम मौके पर FSL की टीम के साथ पहुंचे. टीम ने मौके का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर राजकीय रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवा दिया है. अभी तक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है.

सीओ प्रजापत ने बताया कि के गांव सावई खेड़ा के पास ब्रिज चौरासी कोस के रास्ते पर एक महिला का शव मिला जिसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है. शव 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है. यूपी के संबंधित थानों में भी सूचना दे दी गई है. इसके साथ ही आस पास के लोगों से पूछताछ कर महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.

पढे़ं- Sirohi: चार दिन पहले मिली थी महिला की जली हुई लाश, अब तक नहीं हो सकी पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.