ETV Bharat / state

भरतपुर: चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, 1.90 लाख की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 2:16 PM IST

भरतपुर के कामां में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए 1.90 लाख की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए. बताया जा रहा है कि चोरों ने सूने मकान की दीवार तोड़ने का प्रयास किया लेकिन दीवार तोड़ने में सफल नहीं हो सके. जिसके बाद चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल इस मामले में पीड़ित से घटना की जानकारी लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भरतपुर समाचार,  Bharatpur news
चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना

कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बे के अब्बास कॉलोनी स्थित एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी और एक लाख 90 हजार रुपए की नकदी, सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए. इस घटना की सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक से घटना की जानकारी लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी.

चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना

अब्बास कॉलोनी निवासी राजेश चौहान पुत्र किशनलाल ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारी में गया हुआ था पीछे से चोरों ने सूने मकान की दीवार तोड़ने का प्रयास किया लेकिन दीवार तोड़ने में सफल नहीं हो सके. जिसके बाद चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए और मकान में रखी 1.90 लाख रूपए की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर ले गए.

यह भी पढ़ें: एंटीलिया मामला : 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाजे गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी

वहीं पीड़ित राजेश चौहान ने बताया कि उसने अभी दो-तीन दिन पहले ही अपनी गाड़ी बेची थी जो राशि घर में ही रखे हुए थे जिसे चोर चोरी कर ले गए. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. उल्लेखनीय है कि जब पीड़ित अपने घर से गया था तो पैसे घर में रखकर गया था, लेकिन जब वह वापस आया तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ देख उसके होश उड़ गए और उसने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जहां सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच में जुट गई.

उल्लेखनीय है कि कामा क्षेत्र में चोर बदमाशों के हौसले इनदिनों बुलंद हैं, आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम देने चोर नहीं चूक रहे हैं, जिससे लोगों ने पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान लगा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.