ETV Bharat / state

कोहरे की वजह से बोलेरो और ट्रैक्टर में भिड़ंत...5 घायल

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 5:01 PM IST

भरतपुर के डीग में कोहरे की वजह से बोलेरो और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.

बोलेरो और ट्रैक्टर में भिड़ंत, Clash between bolero and tractor
बोलेरो और ट्रैक्टर में भिड़ंत

डीग (भरतपुर). क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां कोहरे की वजह से बोलेरो और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बोलेरो में बैठे सभी लोग लालसोट से गोवर्धन गिरिराज जी दर्शन के लिए जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है. जहां कोहरे की वजह से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. जिसके बाद दोनों में भिड़ंत हो गई. वहीं कोहरे का फायदा उठकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है. सभी पांचों व्यक्तियों को डीग अस्पताल लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें- अलवर: बहरोड़ में कोहरे के चलते टकराए 6 वाहन, 12 लोग घायल

घायल लोकेश उम्र 28 वर्ष निवासी लालसोट, भरत लाल उम्र 25 वर्ष लालसोट दौसा, अनिल उम्र 17 वर्ष निवासी लालसोट दौसा, अमन उम्र 20 वर्ष निवासी लालसोट दौसा इनमें से दो की हालत नाजुक होने पर एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.