ETV Bharat / state

भरतपुर: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में एक महिला सहित 3 लोग घायल

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:17 PM IST

भरतपुर जिले के कामां क्षेत्र में शनिवार को पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गई. झगड़े के दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए.

Bloody clash between two parties in Bharatpur,  Kaman News
दो पक्षों में खूनी संघर्ष

कामां (भरतपुर). जिले के जुरहरा थाने में दो पक्षों के बीच एक युवती को भगा ले जाने का पुराना विवाद चल रहा है. पहले हुए झगड़े में घायल हुए युवक पर दूसरे पक्ष की एक युवती को फरवरी महीने में भगा ले जाने का आरोप है. मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी. मामले में पुलिस ने मार्च महीने में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष

जानकारी के अनुसार आरोपी युवक शुक्रवार को जमानत पर छूटकर आया था और शनिवार को दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर से झगड़ा हो गया और खूनी संघर्ष हो गई. बताया जा रहा है कि झगड़े में हवाई फायरिंग भी हुई है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

पढ़ें- बाड़मेरः सिवाना में एक साल पहले तांत्रिक ने 2 लाख रुपए की ठगी की थी, पुलिस ने अब किया गिरफ्तार

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. थानाधिकारी जुरहरा राजवीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी. झगड़े में एक महिला सहित 3 लोग घायल हुए हैं, जिनका जुरहरा अस्पताल में मेडिकल कराया जा रहा है. हवाई फायरिंग की भी लोगों की ओर से सूचना मिली है. तीनों घायल एक ही पक्ष के हैं, जबकि दूसरा पक्ष मौके से फरार है.

फिलहाल, गांव में पुलिस जाप्ता तैनात है. गांव में हुए विवाद के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसे लेकर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.