ETV Bharat / state

भरतपुर: प्रदेश में बढ़ते अपराध पर बीजेपी का हल्लाबोल, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 6:15 PM IST

भरतपुर में हाथरस मामले के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. साथ ही अब बीजेपी ने भी प्रदेश में हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री का घेराव करने लगी है. जिसके तहत सोमवार को बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, bharatpur news
भरतपुर में बीजेपी का हल्लाबोल

भरतपुर. उत्तर प्रदेश हाथरस दुष्कर्म मामले में कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. साथ ही उनकी ओर से मुख्यमंत्री योगी के इस्तीफे की मांग की जा रही है. वहीं अब बीजेपी ने भी प्रदेश में हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरना शुरू कर दिया है. सोमवार को बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया.

इस दौरान पुलिस ने कलेक्ट्रेट पर बेरिकेटिंग लगाकर सभी को रोका जिसके बाद सांसद रंजीता कोली समेत 5 अन्य लोगों को जिला कलेक्ट्रेट में प्रवेश दिया गया. जिसके बाद बीजेपी की तरफ से राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. इसके बाद सांसद रंजीता कोली ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के अंदर दलित महिलाओं और मासूम लड़कियों पर अत्याचार हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले 20 महीने की कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है और पुलिस भी इस मामले में अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा रही है.

पढ़ें: अलवर : तीसरे चरण के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, मंगलवार को मुंडावर और थानागाजी क्षेत्र में होगा मतदान

सांसद ने कहा कि अब प्रदेश की जनता का कांग्रेस सरकार पर से भरोसा उठता जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जनता के बीच जाना चाहिए और उनकी परेशानियां जाननी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.