ETV Bharat / state

रुद्रांश ने रचा इतिहास, नेशनल पैरा शूटिंग में जीते 11 मेडल...7 साल पहले दुर्घटना में गंवाया था पैर

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:47 PM IST

साहस को सलाम. 7 साल पहले दुर्घटना में एक पैर गंवाने वाले भरतपुर के रुद्रांश ने नेशनल पैरा शूटिंग में 11 मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. इनमें से 7 गोल्ड मेडल हैंं.

Bharatpur Rudransh Big Achievement
भरतपुर के रुद्रांश ने रचा इतिहास

भरतपुर. मध्य प्रदेश के महू की आर्मी शूटिंग रेंज में 11 से 20 दिसंबर तक आयोजित हुई नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में भरतपुर के रुद्रांश ने इतिहास रच दिया. रुद्रांश ने चैंपियनशिप की अलग अलग श्रेणी में कुल 11 मेडल जीते, जिनमें से 7 गोल्ड मेडल हैंं. इस सफलता पर गुरुवार को भरतपुर पहुंचने पर रुद्रांश का सैकड़ों शहरवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत सम्मान किया.

रुद्रांश ने बताया कि मध्य प्रदेश के महू में 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक 3rd जोनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप और 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक 3rd नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई. इसकी अलग-अलग (Bharatpur Rudransh Big Achievement) श्रेणियों में रुद्रांश ने कुल 11 मेडल पर कब्जा जमाया. भरतपुर पहुंचने पर रुद्रांश का धूमधाम से स्वागत किया गया.

Bharatpur Rudransh Big Achievement
मेडल के साथ रुद्रांश

पढ़ें : मजदूर की बेटी ने दुबई पावरलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतकर मेरठ का बढ़ाया मान, कही बड़ी बात

3rd जोनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप :

  • 10 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल मिक्स सीनियर में ब्रॉन्ज
  • 50 मीटर फ्री पिस्टल मिक्स जूनियर में गोल्ड
  • 50 मीटर फ्री पिस्टल मिक्स सीनियर में गोल्ड

3rd नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप :

  • 10 मीटर पिस्टल जूनियर मेन में गोल्ड
  • 10 मीटर पिस्टल सीनियर मेन में सिल्वर
  • 10 मीटर पिस्टल टीम मेन में सिल्वर
  • 10 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल जूनियर मिक्स में गोल्ड
  • 10 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल टीम मिक्स में गोल्ड
  • 50 मीटर फ्री पिस्टल मिक्स जूनियर में गोल्ड
  • 50 मीटर फ्री पिस्टल मिक्स सीनियर में सिल्वर
  • 50 मीटर फ्री पिस्टल मिक्स टीम में गोल्ड

अब तक 35 मेडल : भरतपुर शहर में रहने वाले रुद्रांश के पिता आशुतोष खंडेलवाल और मां विनीता खंडेलवाल ने बताया कि वर्ष 2015 में एक शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी हो रही थी और उसी दुर्घटना में रुद्रांश बुरी तरह से घायल हो गया था. दुर्घटना में रुद्रांश को अपना एक पैर गंवाना पड़ा था. बाद में बेटा की हौसला अफजाई की. उसे शूटिंग की प्रैक्टिस (Rudransh Won 11 Medals) कराई और आज हमारा बेटा गर्व से हमारा सिर ऊंचा कर रहा है. अब तक रुद्रांश कुल 35 मेडल जीत चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.