ETV Bharat / state

Sexual Abuse Case Filed in Bharatpur : युवती ने लगाया यौन शोषण और 5 लाख रुपए मांगने का आरोप, मामला दर्ज

author img

By

Published : May 8, 2022, 10:50 PM IST

भरतपुर की एक युवती ने एक युवक पर यौन शोषण करने और 5 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया (Sexual abuse case filed in Bharatpur) है. युवती ने बयाना थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Sexual abuse case filed in Bharatpur
युवती ने लगाया यौन शोषण और 5 लाख रुपए मांगने का आरोप, मामला दर्ज

भरतपुर. जिले के बयाना की एक युवती ने उद्योग नगर थाना क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ यौन शोषण और 5 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए बयाना थाने में मामला दर्ज कराया (Bharatpur girl file sexual abuse case against youth) है. चौंकाने वाली बात यह है कि 3 माह पहले युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिसमें राजीनामा हो गया था. बताया जा रहा है कि युवती आरोपी युवक के घर ही लिव इन रिलेशन में रह रही थी. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने थाने में मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में लिखा है कि रवि कुमार जाट 16 फरवरी, 2022 को भरतपुर से उसका अपहरण कर ले गया था. आरोपी उसे मथुरा, गाजियाबाद, मेरठ आदि स्थानों पर ले गया और बाद में अपने गांव ले आया. घटना को लेकर युवती के परिजनों ने रवि और उसके भाई सुनील के खिलाफ भरतपुर के कोतवाली थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए. उसने आरोप लगाया कि इस दौरान रवि ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.

पढ़ें: बाड़मेर के युवक ने कर्नाटक की लड़की के साथ शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, पीड़िता अपने बच्चे के साथ युवक के गांव पहुंची

युवती ने बताया कि घर से जाते समय वो 50 हजार रुपए ले गई थी, जिन्हें आरोपियों ने अपने पास रख लिया. युवती ने बताया कि रवि और उसके परिजन 5 लाख रुपए की मांग कर मारपीट करते हैं. वे उसे किसी अन्य जगह पर बेचना चाहते हैं. युवती ने बताया कि वो जैसे-तैसे आरोपियों के चंगुल से छूट कर अपने घर बयाना पहुंची है. इस संबंध में थाना अधिकारी हरि नारायण मीणा का कहना है कि फिलहाल युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान के बाद ही मामले की पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.