ETV Bharat / state

Bharatpur Crime News : असली पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी पुलिस अधिकारी, ऐंठ रहा था ई-रिक्शा चालकों से रुपए

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 4, 2023, 10:26 PM IST

फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ई-रिक्शा चालकों से पैसे वसूलने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया है. आरोपी को रिक्शा चालक ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.

Bharatpur Crime News
Man Detained for posing as Rajasthan Police

भरतपुर. शहर में ई-रिक्शा चालकों से रुपए ऐंठने वाला फर्जी पुलिस अधिकारी असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया. ई-रिक्शा चालकों ने बुधवार रात करीब 8 बजे राजा मानसिंह सर्किल से आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसकी कार को भी जब्त कर लिया है. कार की प्लेट पर राजस्थान सरकार सीबीईओ रूपवास भरतपुर लिखा हुआ है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

2.5 हजार चालान काटने की धमकी : मथुरा गेट थाना प्रभारी पन्नालाल ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों की ​शिकायत पर एक आरोपी को हिरासत में लिया है. उसकी कार भी जब्त की है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी खुद को देवी ​सिंह निवासी बुरावई बता रहा है. ई-रिक्शा चालक भंवर सिंह निवासी हथैनी और महेश कुमार निवासी टौंटपुर का आरोप था कि 10 दिन पहले इसी कार सवार ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर 2500-2500 रुपए के चालान काटने की बात कही. उसने कहा कि यातायात पुलिस पर सरकार का दबाव है. उन्हें 10 दिन में 10 करोड़ रुपए एकत्रित करके देने है, इसलिए चालान तो बनाना ही पड़ेगा और यदि चालान नहीं कटवाओगे तो ई-रिक्शा जब्त कर लिए जाएंगे, जो फिर वापस नहीं मिल पाएंगे.

पढे़ं. Fake police officer arrested: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

गाड़ी में घुमाता रहा आरोपी : पीड़ितों ने बताया कि आरोपी अपनी कार में बिठाकर दोनों को काली की बगीची ले गया, उसके बाद हीरादास ले गया और ई-रिक्शा की चाबी भी ले ली. हीरादास पहुंच कर आरोपी ने अन्य कई ई-रिक्शा वालों को धमकाकर उनसे पैसे वसूले. बाद में आरोपी ने उनके जेब से भी करीब एक-एक हजार रुपए ले लिए. पीड़ितों के अनुसार आरोपी उन्हें बी-नारायण गेट लेकर पहुंचा. इसके बाद आरोपी गाड़ी में ही उन्हें अटल बंध की ओर ले गया, जहां से एक व्य​क्ति कार से उतरकर शराब खरीद कर ले आया. इसके बाद बाजार में होते हुए बिजली घर की ओर आए और दोनों को सारस चौराहा पर उतारकर चले गए.

रिक्शा चालकों ने ही पकड़ा : बुधवार रात को जब पीड़ित ई-रिक्शा चालकों को वही कार दिखाई दी, तो ई-रिक्शा चालक महेश कुमार उसके पास अपनी चाबी मांगने गया. इस पर उसने उसे फटकार कर भगा दिया. महेश कुमार ने वहीं पास में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी से कहा कि कार में बैठे पुलिस अ​धिकारी के पास हमारे ई-रिक्शा की चाबी है, जो उन्होंने 10 दिन पूर्व छीन ली थी, उनसे चाबी दिलवा दो. पुलिसकर्मी ने उसे देखकर कहा कि ये कोई पुलिस अ​धिकारी नहीं है. इस पर ई-रिक्शा चालकों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.