ETV Bharat / state

बैंसला का अल्टीमेटम, कहा- 12 घंटे में सरकार के मंत्री आकर मिलें, नहीं तो तेज होगा आंदोलन

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 7:32 PM IST

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने शुक्रवार को पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 12 घंटे के बाद आंदोलन तेज होगा. इस दौरान उन्होंने विजय बैंसला को समाज को सौंपते हुए कहा कि वे समाज के विश्वास पर खरा उतरेंगे.

Colonel Bainsla gave ultimatum to the government,  Colonel Kirori Singh Bainsla
कर्नल बैंसला ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

पीलूपुरा (भरतपुर). गुर्जर आरक्षण आंदोलन का आज 6वां दिन है और बढ़ती ठिठुरन के बावजूद आंदोलनकारी पटरियों पर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं. इस बीच शुक्रवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर पहुंचे और समाज के लोगों के संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 12 घंटे में गहलोत सरकार के मंत्री या कोई प्रतिनिधि पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर आकर मिले, साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 12 घंटों के बाद आंदोलन तेज होगा.

पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन: विजय बैंसला का बयान, 9 नवंबर से तेज करेंगे आंदोलन

इस दौरान कर्नल बैंसला ने अपने बेटे विजय बैंसला को समाज को सौंपा. उन्होंने कहा कि विजय बैंसला समाज के विश्वास पर खड़ा उतरेंगे. साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार को 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. वहीं, मंत्री अशोक चांदना को लेकर उन्होंने कहा कि वे हमारे लाडले हैं. हमें विश्वास है कि वे सरकार से हमारे लिए कुछ लेकर आएंगे.

बैंसला का अल्टीमेटम

रेलवे ट्रैक पर भंडारा...

बता दें कि गुर्जर आंदोलन का शुक्रवार को 6वां दिन है. पिछले 6 दिनों से गुर्जर समाज के लोग पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर अपना कब्जा जमाए बैठे हुए हैं. करौली के हिंडौन से गुजरने वाला रेल मार्ग बीते 6 दिन से जाम है. अब तक 17 से अधिक रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं. वहीं, शुक्रवार को गुर्जर समाज के लोगों ने पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर भी भंडारा भी शुरू कर दिया है. साथ ही गुर्जर समाज की महिलाएं भी अब रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई हैं और आंदोलन में शामिल हो गईं है. संभावना जताई जा रही थी कि शुक्रवार को सरकार और समाज के बीच वार्ता होगी, लेकिन अभी तक कोई वार्ता नहीं हुई है. इसके कारण गुर्जर समाज का आंदोलन जारी है.

अजमेर में महापंचायत...

शुक्रवार को अजमेर के मांगलियावास में हुई गुर्जर महापंचायत में 11 नवंबर को हाईवे पर महापड़ाव डालने का निर्णय लिया गया. समाज के लोग 11 नवंबर को 11 बजे नारेली स्थित देवनारायण मंदिर के सामने हाईवे पर महापड़ाव डालेंगे. महापंचायत में कोर कमेटी ने समाज के पदाधिकारियों और प्रमुख लोगों को ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए निर्देशित किया है.

Last Updated : Nov 6, 2020, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.