असम के सीएम बोले- नदबई को विधायक ने इतना लूटा है कि 7 जन्म कुछ करने की जरूरत नहीं, गहलोत सरकार करती है तुष्टिकरण की राजनीति

असम के सीएम बोले- नदबई को विधायक ने इतना लूटा है कि 7 जन्म कुछ करने की जरूरत नहीं, गहलोत सरकार करती है तुष्टिकरण की राजनीति
विधानसभा चुनाव 2023 के तहत असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सोमवार को नदबई के दौरे पर रहे. उन्होंने चुनावी सभा में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. हिमंत ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि सीटिंग एमएलए ने इतना लूटा है कि उसे अब सात जन्मों तक कुछ करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती है.
भरतपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में 5 दिन से भी कम का समय बाकी, कम समय होने की वजह से चुनावी वैतरणी पार करने के लिए सभी सियासी दलों ने पूरा दमखम लगा दिया है. सियासी दलों के स्टार प्रचारक भी इलेक्शन कैंपेन में एक-दूसरे पर बयानों के तीर चलाने में पीछे नहीं है. इसी कड़ी में सोमवार को नदबई में चुनावी सभा के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा काफी आक्रमक नजर आए.
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के विधायकों में लूट का कंपीटीशन हो गया. "नदबई विधायक ने इतना लूटा कि अब 7 जन्म तक उनको कुछ नहीं करना पड़ेगा. अब वो विधायक बने न बने, अपना सात जन्मों का जीवन सुरक्षित बना लिया है". उन्होंने कहा कि गहलोत-पायलट झगड़ते रहे और माताएं बहनों पर अत्याचार होता रहा. हिमंत ने प्रियंका पर भी तंज कसते हुए कहा कि वो बार-बार आती हैं, गारंटी देती हैं. पहले माता बहनों को तो सुरक्षित करो. उन्होंने कहा कि अब तो गारंटी शब्द से ही विश्वास उठ गया. कांग्रेस वाले लूट करके राजस्थान को खत्म करने का प्लान बना रहे हैं."
गहलोत सरकार पर हमला: बिस्वा ने कहा कि "राजस्थान में 19 बार पेपर लीक हुआ. अगर मुख्यमंत्री और एमएलए का हाथ नहीं होता तो 19 बार पेपर लीक नहीं होता. उन्होंने कहा कि असम के गुवाहाटी में पेट्रोल कीमत 98 रुपए है. राजस्थान में 109 रुपए है. भाजपा सरकार वाले राज्यों में सब जगह पेट्रोल कीमत कम है. एमएलए को पैसा कमाना है, इसका मतलब ये नहीं कि जनता से पेट्रोल डीजल का पैसा ज्यादा लोगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बिजली दर भी सबसे ज्यादा है."
बीजेपी आई तो पेट्रोल-डीजल के रेट की होगी समीक्षा: बिस्वा ने कहा कि "राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही हम पेट्रोल डीजल के दाम तुरंत कम कर देंगे. महिलाओं के ऊपर अत्याचार बंद करने के लिए प्रदेश के हर जिले में महिला पुलिस थाना खोलेंगे. राजस्थान में 2.50 लाख सरकारी नौकरी देंगे. बिस्वा ने कहा कि यदि बीजेपी शासित किसी प्रदेश में महिला पर अत्याचार या कन्हैयालाल जैसी घटना होगी, तो उसका सीधा अपॉइंटमेंट यमराज से कर दिया जाएगा."
कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है: बिस्वा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. असम में हम मदरसे बंद करा रहे हैं, ये मदरसे खोलने का लाइसेंस दे रहे हैं. हिमंता बिस्वा ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनीं, लेकिन तुष्टिकरण के कारण राम मंदिर नहीं बना.
भारत को विश्वगुरू बनाना है : उन्होंने कहा कि देश की राजनीति भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए होगी. बिस्वा ने कहा कि यदि तुष्टिकरण की राजनीति पसंद नहीं है तो नदबई से भाजपा प्रत्याशी जगत सिंह को जिताओ. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 140 सीटों से जीतकर भाजपा सरकार बनेगी, तो कन्हैयालाल जैसी घटना को लेकर कोई सोच भी नहीं सकेगा.
