कामां (भरतपुर). मेवात क्षेत्र के पहाड़ी थाने के अंतर्गत आने वाले गांव गाधानेर के चारागाह पहाड़ में खनिज विभाग और पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध संयुक्त रुप से कार्रवाई की गई. इस दौरान अवैध खनन कर्ताओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और एक पोकलेन मशीन को जबरदस्ती छुड़ाकर ले गए. इसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर खनन क्षेत्र में पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
खनन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 4 पोकलेन मशीन, डंफर, ट्रैक्टर, आधा दर्जन बाइकों को जब्त कर करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही भारी पुलिस बल पूरे खनन क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर अवैध खनन कर्ताओं की भी सरगर्मी से तलाश कर रहा है.
एसपी अमनदीप सिंह ने बताया कि गाधानेर के चारागाह में अवैध खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी. इस पर सोमवार को खनिज विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करने गई थी. जहां अवैध खनन कर रहे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
पढ़ें- बड़ी खबरः जयपुर में 9 सट्टेबाज गिरफ्तार, 37.5 लाख नगदी समेत 7 करोड़ का हिसाब किताब भी जब्त
सूचना मिलने पर भरतपुर पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर खुद मेवात क्षेत्र के लिए रवाना हुए. वहीं कामां, डीग नगर सीओ व क्यूआरटी टीम सहित भारी तादाद में पुलिस फोर्स खनन क्षेत्र में पहुंच गई. भारी तादाद में पुलिस को देख कर अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया. उन्होंने खनन क्षेत्र के रास्ते पर पत्थर डालकर रास्ते को बंद कर दिया.
युद्ध स्तर पर संचालित है अवैध खनन
नागल क्रेसर जोन के गाधानेर के चारागाह पहाड़, डाठेट में युध्द स्तर पर अवैध खनन संचालित है. खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर प्राकृतिक संपदा को बर्बाद कर करोड़ों रुपये प्रतिमाह की राजस्व चपत लगाई जा रही है. वहीं ये खनन माफिया कहीं अन्य गांवों, प्रदेशों व शहरों से नहीं आते, ये पहाड़ से वहीं आस-पास निवास करते हैं. अपने रसूख व लोकल्टी के दम पर अवैध खनन करते है.