ETV Bharat / state

चंबल परियोजना में देरी और अवैध खनन से खफा ACS ने लगाई अधिकारियों को लताड़

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 9:06 PM IST

अतिरिक्त मुख्य सचिव (खान एवं पेट्रोलियम, पीएचईडी) सुबोध अग्रवाल ने गुरुवार को भरतपुर में चंबल परियोजना के कार्यों में देरी को लेकर संबंधित अधिकारियों को लताड़ लगाई. साथ ही उन्होंने अवैध खनन पर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और खान विभाग के समन्वय से अवैध खनन पर लगाम लगाने के निर्देश दिए.

ACS fumes at slow work in Chambal project and illegal mining in Bharatpur
चंबल परियोजना में देरी और अवैध खनन से खफा अतिरिक्त मुख्य सचिव ने लगाई अधिकारियों को लताड़

भरतपुर. जिले में चंबल परियोजना अपने लक्ष्य से वर्षों पीछे चल रही है. धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है. इन्हीं कारणों के चलते गुरुवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव, खान एवं पेट्रोलियम, पीएचईडी सुबोध अग्रवाल ने भरतपुर पहुंच कर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में एसएस सुबोध अग्रवाल ने चंबल परियोजना के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. साथ ही खान विभाग के अधिकारियों को हर हाल में अवैध खनन रोकने और नियमों की पालना कराने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि बीते दिनों गोपालगढ़ क्षेत्र और नागल क्रेशर जोन जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए.

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने गुरुवार सुबह जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में पीएचईडी, खान विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक के दौरान सामने आया कि चंबल परियोजना के काम अपने लक्ष्य से कई साल पीछे चल रहे हैं. जिसकी वजह से जिले के कामां और पहाड़ी क्षेत्रों में अभी तक पानी नहीं पहुंच पाया है. साथ ही शहर में पेयजल सप्लाई पर भी असंतोष जताया. चंबल परियोजना के अधीक्षण अभियंता को लताड़ लगाते हुए परियोजना के कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए.

ACS ने लगाई अधिकारियों को लताड़

पढ़ें: चंबल परियोजना के अधिकारियों पर भ्रष्ट रवैया का आरोप, बगैर पाइपलाइन डाली ही एनओसी के लिए दी अर्जी

एसीएस सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जिले में कई प्रोजेक्ट काफी पीछे चल रहे हैं. जिले में पानी की समस्या है. यदि ये प्रोजेक्ट समय से पूरे हो जाते, तो शायद यहां ऐसे हालात नहीं होते. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर पानी केंद्र और राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है. इस योजना में भी ठेकेदारों की और निविदाओं की कई समस्याएं थीं, जिनका मुख्यालय स्तर पर निस्तारण कर दिया गया है. हमारी कोशिश है कि जल्दी से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर, वर्क ऑर्डर जारी कर इस काम को गति प्रदान की जाए.

पढ़ें: सर्वाधिक शिकायत चंबल परियोजना के अधिकारियों की...सचेत हो जाओ नहीं तो विभागीय कार्रवाई होगी- विश्वेंद्र सिंह

नहीं हो घटना की पुनरावृत्ति : एसीएस सुबोध अग्रवाल ने खान विभाग के एसएमई को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बीते दिनों भोपालगढ़ क्षेत्र और नागल क्रेशर जोन में पोकलेन दबने और श्रमिकों की मौत जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. जितने भी खान धारक हैं, उन्हें निर्देश दिए जाएं कि वो रात के समय खनन कार्य नहीं करें. यदि फिर भी रात के समय खनन कार्य किया जाता है, तो रात में उचित रोशनी की व्यवस्था और नियमों की पालना की जाए. साथ ही श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण व संसाधन उपलब्ध कराए जाएं.

पढ़ें: भरतपुर में अवैध खनन के दौरान हादसा, पहाड़ गिरने से 2 मजदूरों की मौत..8 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकाले गए शव

आरएसी जाब्ता लेकर अवैध खनन बंद कराओ : एसीएस सुबोध अग्रवाल ने कहा कि जिले में अवैध खनन पर सख्ती से लगाम लगनी चाहिए. इसके लिए जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और खान विभाग आपसी समन्वय के साथ आरएसी जाब्ता साथ लेकर कार्रवाई करें. साथ ही खान विभाग के अधिकारी खनन क्षेत्रों में नियमित रूप से पर्यावरण की जांच कराएं. इससे पहले बुधवार को भरतपुर पहुंचे एसीएस सुबोध अग्रवाल ने बयाना क्षेत्र में बंध बारैठा के खनन क्षेत्र का भी दौरा किया.

Last Updated : Oct 20, 2022, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.