ETV Bharat / state

कामां में अवैध हथियार लेकर घूमता व्यक्ति गिरफ्तार, हथियार और कारतूस जब्त

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 12:43 PM IST

कामां की कैथवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूमते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. वहीं पुलिस आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Kaman news, Kaman police, man arrested
कामां में अवैध हथियार लेकर घूमते एक व्यक्ति गिरफ्तार

कामां (भरतपुर). क्षेत्र की कैथवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूमते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध हथियार को भी बरामद कर कार्रवाई की जा रही है. कैथवाड़ा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर डाबक गांव की तरफ सड़क पर घूम रहा है, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां आरोपी पुलिस को देख कर भागने लगा, जिस पर पुलिसकर्मियों ने भागकर आरोपी आरिफ पुत्र समसू निवासी खेड़ा थाना कैथवाड़ा को दबोच लिया.

कामां में अवैध हथियार लेकर घूमते एक व्यक्ति गिरफ्तार

इसके बाद आरोपी की तलाशी ली गई तो एक अवैध देसी कट्टा और कारतूस मिले, जिसे पुलिस ने मौके से ही बरामद कर लिया. जिसके बाद आरोपी से पूछताछ की गई. पूछताछ करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया. उल्लेखनीय है कि कामां मेवात क्षेत्र में आए दिन अवैध हथियार लेकर वारदात को अंजाम देने वाले अनेकों मामले सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें- बसपा ने HC में दायर की अपने विधायकों के विरुद्ध याचिका

भरतपुर के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर द्वारा सभी थाना अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए गए हैं कि अवैध हथियार लेकर घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाएं, जिससे कि क्षेत्र में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. जानकारी के अनुसार कैथवाड़ा थाना पुलिस द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते अपराधी की भूमिगत होते हुए नजर आ रहे हैं और अपराध पर भी अंकुश लग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.