ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग-खोह क्षेत्र में गोवंश से भरी 6 गाड़ियां बरामद, हथकढ़ शराब भी जब्त

author img

By

Published : May 9, 2020, 10:56 PM IST

भरतपुर में डीग खोह पुलिस ने गो तस्करों की 6 गाड़ियां जब्त की है, जिसमें 66 गोवंश भरे हुए थे. साथ ही गाड़ी से 68 लीटर अवैध हथकढ़ शराब भी बरामद की गई है.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news
पुलिस ने चार गौ तस्करों को गिरफ्तार कर गोवंश को कराया मुक्त

भरतपुर. डीग-खोह थाना पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ शनिवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए 66 गोवंश को मुक्त कराकर चार गो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 68 लीटर अवैध हथकढ़ शराब भी बरामद की है.

खोह थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने बताया कि शनिवार की सुबह 6:22 पर मुखबिर की सूचना मिली की डीग की तरफ से 5 से 6 गाड़ियों में गौ तस्कर गोवंश को गोकशी के लिए हरियाणा ले जा रहे हैं. उक्त सूचना पर दो टीमें गठित की गई, जिसमें एक टीम मेरे नेतृत्व में खोह बस स्टैंड पर और दूसरी टीम एएसआई भरत लाल के नेतृत्व में खोह डीग रोड पर नगला महरानिया के पास नाकाबंदी करायी और क्यूआरटी टीम के हेड कांस्टेबल राजेश को गाड़ियों का पीछा करने का निर्देश दिया गया.

डीग-खोह क्षेत्र में गोवंश से भरी 6 गाड़िया बरामद

पढ़ें: राजसमंद: कोरोना के 6 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप

करीब 8:10 पर 6 गाड़ियां आई जो नाकाबंदी को तोड़कर भागने लगी, जिनका पीछा किया गया तो गौ तस्करों ने पुलिस टीम फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की गई. चार गौ तस्करों को भागकर पकड़ा गया, जिनमें हसीन, लुकमान, आरिफ और तालिम है.

6 गाड़ियों में गोवंश को निर्दयता पूर्वक भरा हुआ था. मौके से 66 गोवंश, जिनमें 17 सांड, 13 बछड़े, 29 गाय और 7 बछिया बरामद की गई है. जिसमें से 5 गाय 3 सांड और 1 बछडा मृत मिले हैं, जिनका पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया गया.

पढ़ें: प्रवेश रोकने नहीं, व्यवस्थित आवागमन के लिए की गई सीमाएं सील: CM गहलोत

वहीं 59 गोवंश को जड़ खोलो गौशाला को सौंप दिया गया है. सभी गाड़ियों से 68 लीटर हथकड़ शराब भी बरामद की गई. गाड़ियों को जब्त कर गौ तस्करों के खिलाफ धारा 3,5,8 आरबीए एक्ट 307, 356, 332 आईपीसी और आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.