ETV Bharat / state

डीग में मनाई गई राजा मानसिंह की 36वीं पुण्यतिथि, सभी लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 4:57 PM IST

भरतपुर के डीग में रविवार को स्वर्गीय मानसिंह की समाधि पर उनकी 36 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान सभी ने समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

36th death anniversary of King Mansingh, डीग में राजा मानसिंह की पुण्यतिथि
डीग में राजा मानसिंह की पुण्यतिथि

डीग (भरतपुर). कस्बे की पुरानी अनाज मंडी स्थित जल महलों की नगरी के तत्कालीन राजा स्वर्गीय मानसिंह की समाधि पर उनकी 36 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान स्वर्गीय राजा मान सिंह की बेटी और पूर्व पयर्टन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर (दीपा) अपने बेटे दुष्यंत सिंह के साथ डीग पहुंची. जहां उन्होंने अपने पिता की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

इससे पूर्व समाधि स्थल पर पंडितों की ओर से हवन और विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई गई. तत्पश्चात स्वर्गीय राजा मान सिंह के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान शहीद स्थल पर लोक कलाकारों की ओर से रसिया छंद और लोकगीत प्रस्तुत कर राजा मानसिंह की वीरता का गुणगान भी किया गया.

पढ़ें- थम गई रिश्तों की रेल: थार एक्सप्रेस न चलने से तीन दुल्हनों की विदाई अधर में, इंतजार में एक बनी मां

इस मौके पर पूर्व पर्यटन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा के साथ आए अतिथियों और कस्बे के गणमान्य नागरिकों सहित सभी वर्गों के लोग और कार्यकर्ताओं ने भी स्वर्गीय राजा मान सिंह को पुष्प श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण सहित कस्बे के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. सभी लोगों ने राजा मान सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और पूर्व विधायक कृष्णेंद्र और दीपा ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.